ETV Bharat / state

पुल निर्माण में लापरवाही पर हिंदू उत्सव समिति ने सौंपा ज्ञापन, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग - रायसेन न्यूज

पुल निर्माण में लापरवाही के चलते हिंदू उत्सव समिति के लोगों ने SDM के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Hindu utsav committee submitted memorandum
हिंदू उत्सव समिति ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:05 PM IST

रायसेन। जिले के गैरतगंज-गाडरवारा के बेगम नदी पर पुल निर्माण एजेंसी की लापरवाही और घटिया निर्माण के विरोध में हिंदू उत्सव समिति के लोगों ने SDM के नाम तहसीलदार बृजेश सिंह को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि ठेकेदार पुल निर्माण में लापरवाही बरत रहा है, जिस पर कार्रवाई किया जाना चाहिए. पिछले छह महीने से पुल का निर्माण चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है.

हिंदू उत्सव समिति ने सौंपा ज्ञापन

डायवर्शन वाले रास्ते में हर दिन वाहन फंस जाते हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है. समिति के लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द पुल निर्माण कराया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद डायवर्सन पुल की वजह से आसपास के घरों में पानी भर गया था, जिससे कई लोगों को परेशान होना पड़ा. ऐसे में प्रशासन ने मौके पर सख्ती तो दिखाई, लेकिन वह कुछ दिन की ही रह गई. समिति के लोगों ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और ठेका निरस्त किया जाना चाहिए.

रायसेन। जिले के गैरतगंज-गाडरवारा के बेगम नदी पर पुल निर्माण एजेंसी की लापरवाही और घटिया निर्माण के विरोध में हिंदू उत्सव समिति के लोगों ने SDM के नाम तहसीलदार बृजेश सिंह को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि ठेकेदार पुल निर्माण में लापरवाही बरत रहा है, जिस पर कार्रवाई किया जाना चाहिए. पिछले छह महीने से पुल का निर्माण चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है.

हिंदू उत्सव समिति ने सौंपा ज्ञापन

डायवर्शन वाले रास्ते में हर दिन वाहन फंस जाते हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है. समिति के लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द पुल निर्माण कराया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद डायवर्सन पुल की वजह से आसपास के घरों में पानी भर गया था, जिससे कई लोगों को परेशान होना पड़ा. ऐसे में प्रशासन ने मौके पर सख्ती तो दिखाई, लेकिन वह कुछ दिन की ही रह गई. समिति के लोगों ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और ठेका निरस्त किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.