ETV Bharat / state

G20 Summit सांची के स्तूप देखकर व इतिहास जानकर दंग रह गए विदेशी मेहमान

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 1:08 PM IST

G 20 देशों के प्रतिनिधियों का समूह भोपाल में समिट के बाद सांची के स्तूप देखने पहुंचा. विदेशी मेहमान स्तूप की कलाकृति देखकर दंग रह गए. उन्होंने यहां का पूरा इतिहास समझा और फिर कहा कि भारत में ऐतिहासिक चीजों को कितना संवारकर रखा जाता है, ये देखकर सुखद अनुभूति हुई. विदेशी मेहमानों ने सांची में डिनर किया. इससे पहले सभी मेहमानों का यहां पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

G20 Summit Foreign guests in Sanchi
सांची के स्तूप देखकर व इतिहास जानकर दंग रह गए विदेशी मेहमान
सांची के स्तूप देखकर व इतिहास जानकर दंग रह गए विदेशी मेहमान

रायसेन। भोपाल में आयोजित G-20 देशों के सदस्यों के समूह ने भारत में हर क्षेत्र में हो रहे इनोवेशन की जमकर तारीफ की. इसके बाद इस समूह ने देश के खासकर मध्यप्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल पर घूमने की तैयारी की. रायसेन जिले की सीमा में प्रवेश करते ही जगह-जगह डेलिगेशन का रास्तों में पड़ने वाले गावों में स्वागत किया गया. इसके बाद ये डेलिगेशन देर शाम 6 बजे सांची स्थित बौद्ध स्तूप पहुंचा. जहां पर गुलाब सौंपकर और तिलक लगाकर सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया.

गाइड ने बताया पूरा इतिहास : सांची आए अधिकांश मेहमानों ने यहां की प्रकृतिक सुंदरता स्वछता की तारीफ की. इसके साथ ही ये मेहमान यहां की अद्भुत कलाकृति को देखकर अचंभित हो गए. सभी सदस्यों को वहां मौजूद गाइड द्वारा सांची स्तूप निर्माण से सम्बंधित प्राचीन इतिहास की जानकारी दी गई. इसके बाद G 20और अन्य मित्र देशों के सदस्यों ने मिलकर बौद्ध स्तूप परिसर में आयोजित लेज़र लाइट शो का आनंद लिया. लाइटिंग शो के समापन पर जोरदर अतिशबाजी की गई. जिसके बाद सभी प्रतिनिधि डिनर के लिये सांची के गेटवे होटल पहुंचे. यहां उन्हें भारतीय व्यंजन परोसे गए.

G20 Summit विदेशी मेहमानों को भाए आदिवासियों के व्यंजन, प्रॉडक्ट भी खरीदे

एमपी का कल्चर देखकर खुश : जर्मनी से आये सदस्य स्टेपन क्लिगेबिल बताते हैं कि वह पहली बार मध्यप्रदेश के सांची आए हैं. यहां के इतिहास और जिस तरह इस प्राचीन विरासत को यहां संभाला गया है, ये अद्भुत है. यहां की स्वछता व सुंदरता बहुत अच्छी है. इससे पहले में जनजातीय संग्रहालय गया था, जहां पर अद्भुत तरीके से डेकोरेशन किया गया था. विभिन्न प्रकार के कल्चर को देखकर मैं अचंभित हूं. अभी तक यहां की खूबसूरती व कलाकृति के बारे में केवल किताबों में पढ़ा और लोगों से सुना था, लेकिन आज प्रत्यक्ष ये सब देखकर मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं.

सांची के स्तूप देखकर व इतिहास जानकर दंग रह गए विदेशी मेहमान

रायसेन। भोपाल में आयोजित G-20 देशों के सदस्यों के समूह ने भारत में हर क्षेत्र में हो रहे इनोवेशन की जमकर तारीफ की. इसके बाद इस समूह ने देश के खासकर मध्यप्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल पर घूमने की तैयारी की. रायसेन जिले की सीमा में प्रवेश करते ही जगह-जगह डेलिगेशन का रास्तों में पड़ने वाले गावों में स्वागत किया गया. इसके बाद ये डेलिगेशन देर शाम 6 बजे सांची स्थित बौद्ध स्तूप पहुंचा. जहां पर गुलाब सौंपकर और तिलक लगाकर सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया.

गाइड ने बताया पूरा इतिहास : सांची आए अधिकांश मेहमानों ने यहां की प्रकृतिक सुंदरता स्वछता की तारीफ की. इसके साथ ही ये मेहमान यहां की अद्भुत कलाकृति को देखकर अचंभित हो गए. सभी सदस्यों को वहां मौजूद गाइड द्वारा सांची स्तूप निर्माण से सम्बंधित प्राचीन इतिहास की जानकारी दी गई. इसके बाद G 20और अन्य मित्र देशों के सदस्यों ने मिलकर बौद्ध स्तूप परिसर में आयोजित लेज़र लाइट शो का आनंद लिया. लाइटिंग शो के समापन पर जोरदर अतिशबाजी की गई. जिसके बाद सभी प्रतिनिधि डिनर के लिये सांची के गेटवे होटल पहुंचे. यहां उन्हें भारतीय व्यंजन परोसे गए.

G20 Summit विदेशी मेहमानों को भाए आदिवासियों के व्यंजन, प्रॉडक्ट भी खरीदे

एमपी का कल्चर देखकर खुश : जर्मनी से आये सदस्य स्टेपन क्लिगेबिल बताते हैं कि वह पहली बार मध्यप्रदेश के सांची आए हैं. यहां के इतिहास और जिस तरह इस प्राचीन विरासत को यहां संभाला गया है, ये अद्भुत है. यहां की स्वछता व सुंदरता बहुत अच्छी है. इससे पहले में जनजातीय संग्रहालय गया था, जहां पर अद्भुत तरीके से डेकोरेशन किया गया था. विभिन्न प्रकार के कल्चर को देखकर मैं अचंभित हूं. अभी तक यहां की खूबसूरती व कलाकृति के बारे में केवल किताबों में पढ़ा और लोगों से सुना था, लेकिन आज प्रत्यक्ष ये सब देखकर मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.