रायसेन। रायसेन जिले के बेगमगंज के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण की गई.
मध्य प्रदेश शासन के अतिमहात्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत स्थानीय कांग्रेसी नेताओं द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासन की उपलब्धियां गिनाई गई और कहा कि आज बहुत गौरव की बात है कि हमारे मध्य प्रदेश स्कूल के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने भी इसी संस्था से शिक्षा ग्रहण की थी.वहीं मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता सहित स्कूल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित भी किया.
वहीं कांग्रेसी नेताओं ने मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री उत्कृष्ट स्कूल के पूर्व छात्र डॉक्टर प्रभु राम चौधरी से आग्रह कर मांग किया कि स्कूल में खेल ग्राउंड एवं भवन निर्माण मेंटेनेंस की जाये.कार्यक्रम में छात्रों को साइकिल वितरण कर साइकिल के चैन कवर पर नाम लिखवा कर साइकिल प्रदान की गई.