ETV Bharat / state

दीवानगंज अनाज तुलाई केंद्र पर लगी आग, 2 हजार क्विंटल से ज्यादा अनाज जलकर खराब - रायसेन

रायसेन जिले के सांची ब्लॉक के दीवानगंज अनाज तुलाई केंद्र पर शॉर्ट सर्किट के की वजह से आग लग गई. आग लगने से 3 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं जलकर खाक हो गया है. तुलाई केंद्र पर करीब 8000 क्विंटल से ज्यादा गेहूं रखा हुआ था.

शॉर्ट सर्किट से गेहूं में लगी आग
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 12:26 AM IST

रायसेन। जिले के सांची ब्लॉक के दीवानगंज अनाज तुलाई केंद्र पर शॉर्ट सर्किट के की वजह से आग लग गई. आग लगने से 3 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं जलकर खाक हो गया है. तुलाई केंद्र पर करीब 8000 क्विंटल से ज्यादा गेहूं रखा हुआ था.

शॉर्ट सर्किट से गेहूं में लगी आग

दीवानगंज अनाज तुलाई केंद्र पर गेहूं की तुलाई चल रही थी. अचानक गेहूं की बोरियों में आग लग गई. घटना पर मौजूद किसान, हम्माल ने ट्यूबबेल के जरिए आग बुझाने की कोशिश करते रहे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. मौजूद लोगों का कहना है कि बिजली के तार पड़े हुए थे जिसमें गाय के पैर उलझने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई.

जिले भर में परिवहन ना होने के कारण कई तुलाई केंद्रों पर खुले में अनाज पड़ा है. जिससे कभी मौसम की मार झेलनी पड़ती है तो कभी आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं जिससे प्रशासन को लाखों का नुकसान होता है.

रायसेन। जिले के सांची ब्लॉक के दीवानगंज अनाज तुलाई केंद्र पर शॉर्ट सर्किट के की वजह से आग लग गई. आग लगने से 3 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं जलकर खाक हो गया है. तुलाई केंद्र पर करीब 8000 क्विंटल से ज्यादा गेहूं रखा हुआ था.

शॉर्ट सर्किट से गेहूं में लगी आग

दीवानगंज अनाज तुलाई केंद्र पर गेहूं की तुलाई चल रही थी. अचानक गेहूं की बोरियों में आग लग गई. घटना पर मौजूद किसान, हम्माल ने ट्यूबबेल के जरिए आग बुझाने की कोशिश करते रहे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. मौजूद लोगों का कहना है कि बिजली के तार पड़े हुए थे जिसमें गाय के पैर उलझने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई.

जिले भर में परिवहन ना होने के कारण कई तुलाई केंद्रों पर खुले में अनाज पड़ा है. जिससे कभी मौसम की मार झेलनी पड़ती है तो कभी आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं जिससे प्रशासन को लाखों का नुकसान होता है.

Intro:एंकर इंट्रो सांची ब्लॉक के दीवानगंज अनाज तुलाई केंद्र पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसमें लगभग 8000 कुंटल अनाज रखा हुआ था जिसमें से 1000 कुंडल के आसपास अनाज खराब हो गया है।Body:Vo1हम आपको बता दें कि दीवानगंज आनाज तूलाई केंद्र पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब तुलाई केंद्र पर तुलाई चल रही थी अचानक आग लग गई। किसान हम माल एवं फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मौजूद लोगों की बात माने तो उनका कहना है कि बिजली के तार पड़े हुए थे गाय के पैर में उलझ ने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे आग लग गई।
जिले भर में परिवहन ना होने के कारण कई तुलाई केंद्रों पर खुले में अनाज पड़ा है जिससे कभी मौसम की मार झेलनी पड़ती है तो कवि आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं जिससे प्रशासन को लाखों का नुकसान होता है।

Byte देवेंद्र सिंह मीणा सोसायटी प्रबंधक दीवानगंज

Byte हबीब खान हममाल

Byte शंकर शाक्य हममालConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.