रायसेन। जिले के सांची ब्लॉक के दीवानगंज अनाज तुलाई केंद्र पर शॉर्ट सर्किट के की वजह से आग लग गई. आग लगने से 3 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं जलकर खाक हो गया है. तुलाई केंद्र पर करीब 8000 क्विंटल से ज्यादा गेहूं रखा हुआ था.
दीवानगंज अनाज तुलाई केंद्र पर गेहूं की तुलाई चल रही थी. अचानक गेहूं की बोरियों में आग लग गई. घटना पर मौजूद किसान, हम्माल ने ट्यूबबेल के जरिए आग बुझाने की कोशिश करते रहे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. मौजूद लोगों का कहना है कि बिजली के तार पड़े हुए थे जिसमें गाय के पैर उलझने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई.
जिले भर में परिवहन ना होने के कारण कई तुलाई केंद्रों पर खुले में अनाज पड़ा है. जिससे कभी मौसम की मार झेलनी पड़ती है तो कभी आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं जिससे प्रशासन को लाखों का नुकसान होता है.