रायसेन। नेशनल हाईवे 146 के सेहतगंज टोल नाके पर टैक्स ना देने लेकर हुई मारपीट और तोड़फोड़ में पुलिस ने CCTV के आधार पर दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है. रायसेन एसडीओपी अदिति भावसार ने जानकारी देते हुए कहा है कि कार सवार युवकों द्वारा गली गलौच की गई. जिसपर टोल कर्मचारियों द्वारा आक्रोशित होकर मारपीट की गई. दोनों पक्षों के चार-चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार और बुधवार की रात भोपाल सांची रोड़ स्थित टोल प्लाजा पर टैक्स ना देने पर कर्मचारियों और युवकों में विवाद हो गया था. पहले तो दबंगों ने टोल कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर मारपीट की. बाद में आरोपी ने फोन कर कुछ और लोगों को बुला लिया. जिसके बाद सभी ने मिलकर टोल नाके पर जमकर तोड़फोड़ भी की थी. जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था.
पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने मचाया उत्पात
बताया जा रहा था कि दबंग शराब के नशे में थे. हैरान करने वाली बात तो यह है कि दबंग पुलिस की मौजूदगी में ही तोड़फोड़ किया. लेकिन पुलिस मौके पर तमाशा देखती रही और दबंग मारपीट करते रहे. घटना की सूचना मिलते ही SDOP अदिति भावसार भी मौके पहुंची. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तालाश में जुटी हुई है.