ETV Bharat / state

गजब हो गया: पेड़ काटने पर 1 करोड़ 21 लाख का जुर्माना - fine of rupees 1 crore and 21 lakh

पेड़ का काटने का जुर्माना 1 करोड़ 21 लाख रुपए. जी हां, रायसेन जिले की सिलवानी तहसील में एक व्यक्ति पर वन विभाग ने इतना जुर्माना लगाया है. जुर्माना लगाने का गणित भी बड़ा दिलचस्प है.

fine on cutting trees
पेड़ काटने पर 1 करोड़ 21 लाख का जुर्माना
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:43 PM IST

रायसेन । जिले की सिलवानी तहसील में पेड़ काटने पर एक व्यक्ति पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. शायद देश में पहली बार पेड़ काटने पर इतना बड़ा जुर्माना किसी पर लगाया गया है.

पेड़ काटने पर 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 700 रुपये का जुर्माना

सिलवानी तहसील के बम्होरी के पास मे वेलगांव निवासी आरोपी छोटे लाल ने इस साल जनवरी 2021 में सिंघौरी अभ्यारण्य की बीट पहरिया में सागौन के दो पेड़ काटे थे. इसके बाद से ही आरोपी फरार था. करीब 4 महीने बाद आरोपी वन विभाग की गिरफ्त में आया है. वन विभाग ने आरोपी पर 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाकर कोर्ट में चालान पेश कर दिया है.

सुनिए, पेड़ काटने पर क्यों लगा 1 करोड़ 21 लाख का जुर्माना

किस आधार पर लगाया इतना बड़ा जुर्माना ?

आइए आपको बताते हैं, वन विभाग के अधिकारियों ने इतना बड़ा जुर्माना किस आधार पर लगाया. बम्हौरी वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र कुमार पलेचा ने बताया कि एक पेड़ की औसत उम्र 50 साल मानी जाती है. एक पेड़ इन 50 सालों में हमें 52 लाख 400 रुपए की सुविधाएं प्रदान कर सकता है.

कैसे पेड़ 50 सालों में हमें 52 लाख 400 रुपए की सुविधाएं देता है ?

बम्हौरी वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र कुमार पलेचा ने बताया कि डायरेक्टर जनरल इंडियन कौंसिल ऑफ फारेस्ट ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन की रिसर्च के अनुसार एक पेड़ की उम्र 50 साल होती है. 50 साल में एक पेड़ 11 लाख 97 हजार 500 रुपए की आक्सीजन छोड़ता है. पेड़ इन 50 सालों में 23 लाख 68 हजार 400 रुपए के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में हमारे लिए मददगार बनता है. जबकि 19 लाख 97 हजार 500 रुपए मूल्य का भू-क्षरण नियंत्रण और उर्वरता बढ़ाने में सहयोग प्रदान करता है. एक पेड़ बारिश के पानी को रोकने, कटाव रोकने और जल को रिसाइकिल करने में 4 लाख 37 हजार रुपए की मदद देता है. इस तरह एक पेड़ 50 साल में हमें 52 लाख 400 रुपए से अधिक का फायदा पहुंचता है. आरोपी छोटे लाल ने सागौन के दो पेड़ काटे थे. इस आधार पर दो पेड़ 50 साल में 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 700 रुपए का लाभ पहुंचाता.

जुर्माने का गणित

  1. एक पेड़ की औसत उम्र 50 साल
  2. 50 साल में एक पेड़ 11 लाख 97 हजार 500 रुपए की आक्सीजन छोड़ता है
  3. 50 साल में एक पेड़ 23 लाख 68 हजार 400 रुपए के वायु प्रदूषण को कंट्रोल करता है
  4. 50 साल में एक पेड़ 19 लाख 97 हजार 500 रुपए मूल्य का भू-क्षरण नियंत्रण, उर्वरता बढ़ाता है
  5. एक पेड़ बारिश के पानी को रोकने, कटाव रोकने, जल को रिसाइकिल करने में 4 लाख 37 हजार रुपए की मदद देता है
  6. इस तरह एक पेड़ 50 साल में 52 लाख 400 रुपए से ज्यादा का फायदा पहुंचता है
  7. इस आधार पर 2 पेड़ 50 साल में 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 700 रुपए का लाभ पहुंचाता है

पेड़ काटने पर वन विभाग ने लगाया ₹62,075 का जुर्माना

पेड़ काटने से पहले 10 बार सोचें

देश में बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जा रहे हैं. जंगल उजाड़े जा रहे हैं. ऐसे में वन विभाग की ये कार्रवाई देश के लिए एक नजीर बन सकती है. हो सकता है कि लोग अवैध रूप से पेड़ काटने से पहले दस बार सोचें.

रायसेन । जिले की सिलवानी तहसील में पेड़ काटने पर एक व्यक्ति पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. शायद देश में पहली बार पेड़ काटने पर इतना बड़ा जुर्माना किसी पर लगाया गया है.

पेड़ काटने पर 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 700 रुपये का जुर्माना

सिलवानी तहसील के बम्होरी के पास मे वेलगांव निवासी आरोपी छोटे लाल ने इस साल जनवरी 2021 में सिंघौरी अभ्यारण्य की बीट पहरिया में सागौन के दो पेड़ काटे थे. इसके बाद से ही आरोपी फरार था. करीब 4 महीने बाद आरोपी वन विभाग की गिरफ्त में आया है. वन विभाग ने आरोपी पर 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाकर कोर्ट में चालान पेश कर दिया है.

सुनिए, पेड़ काटने पर क्यों लगा 1 करोड़ 21 लाख का जुर्माना

किस आधार पर लगाया इतना बड़ा जुर्माना ?

आइए आपको बताते हैं, वन विभाग के अधिकारियों ने इतना बड़ा जुर्माना किस आधार पर लगाया. बम्हौरी वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र कुमार पलेचा ने बताया कि एक पेड़ की औसत उम्र 50 साल मानी जाती है. एक पेड़ इन 50 सालों में हमें 52 लाख 400 रुपए की सुविधाएं प्रदान कर सकता है.

कैसे पेड़ 50 सालों में हमें 52 लाख 400 रुपए की सुविधाएं देता है ?

बम्हौरी वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र कुमार पलेचा ने बताया कि डायरेक्टर जनरल इंडियन कौंसिल ऑफ फारेस्ट ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन की रिसर्च के अनुसार एक पेड़ की उम्र 50 साल होती है. 50 साल में एक पेड़ 11 लाख 97 हजार 500 रुपए की आक्सीजन छोड़ता है. पेड़ इन 50 सालों में 23 लाख 68 हजार 400 रुपए के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में हमारे लिए मददगार बनता है. जबकि 19 लाख 97 हजार 500 रुपए मूल्य का भू-क्षरण नियंत्रण और उर्वरता बढ़ाने में सहयोग प्रदान करता है. एक पेड़ बारिश के पानी को रोकने, कटाव रोकने और जल को रिसाइकिल करने में 4 लाख 37 हजार रुपए की मदद देता है. इस तरह एक पेड़ 50 साल में हमें 52 लाख 400 रुपए से अधिक का फायदा पहुंचता है. आरोपी छोटे लाल ने सागौन के दो पेड़ काटे थे. इस आधार पर दो पेड़ 50 साल में 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 700 रुपए का लाभ पहुंचाता.

जुर्माने का गणित

  1. एक पेड़ की औसत उम्र 50 साल
  2. 50 साल में एक पेड़ 11 लाख 97 हजार 500 रुपए की आक्सीजन छोड़ता है
  3. 50 साल में एक पेड़ 23 लाख 68 हजार 400 रुपए के वायु प्रदूषण को कंट्रोल करता है
  4. 50 साल में एक पेड़ 19 लाख 97 हजार 500 रुपए मूल्य का भू-क्षरण नियंत्रण, उर्वरता बढ़ाता है
  5. एक पेड़ बारिश के पानी को रोकने, कटाव रोकने, जल को रिसाइकिल करने में 4 लाख 37 हजार रुपए की मदद देता है
  6. इस तरह एक पेड़ 50 साल में 52 लाख 400 रुपए से ज्यादा का फायदा पहुंचता है
  7. इस आधार पर 2 पेड़ 50 साल में 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 700 रुपए का लाभ पहुंचाता है

पेड़ काटने पर वन विभाग ने लगाया ₹62,075 का जुर्माना

पेड़ काटने से पहले 10 बार सोचें

देश में बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जा रहे हैं. जंगल उजाड़े जा रहे हैं. ऐसे में वन विभाग की ये कार्रवाई देश के लिए एक नजीर बन सकती है. हो सकता है कि लोग अवैध रूप से पेड़ काटने से पहले दस बार सोचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.