रायसेन। सिलवानी में खरीदी केंद्र पर तुलाई नहीं होने से खफा किसानों ने हाई-वे जाम कर दिया. किसानों का आरोप है कि केंद्र पर तुलाई के इंतजार में बैठे हैं, फिर भी केंद्र प्रभारी बारिश का बहाना बनाकर तुलाई शुरू नहीं कर रहे, सूचना मिलने पर तहसीलदार सुनील कुमार, सिलवानी थाना प्रभारी गिरीश दुबे मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी, फिर भी किसान मानने को तैयार नहीं हैं.
अव्यवस्थाओं के बीच सिलवानी में नवीन खरीदी केंद्र बनाने से परेशानी आ रही है. जहां बेमौसम बारिश से केंद्र कीचड़ में तब्दील हो गया है. तुलाई परिसर में कई किसान 4 दिनों से तुलाई के इंतजार में बैठे हैं, अब बारिश ने उन्हें चिंता में डाल दिया है. जिसके बाद आज किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया. किसानों का कहना है कि 4 दिन से खरीदी केंद्र पर खड़े हैं, पर उनके चने की तुलाई अभी तक नहीं हो सकी है. तुलाई केंद्र प्रभारी ने कहा है कि जब तक बारिश बंद नहीं होती, तब तक हम तुलाई नहीं कर सकते, हमारे पास तुलाई करने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है.
वहीं कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानों की समस्या सुनने मौके पर नहीं पहुंचा है, जहां किसान तो परेशान हैं ही, लेकिन हाई-वे पर आने-जाने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अकेले तहसीलदार मौके पर बने हुए हैं, जबकि अन्य अधिकारी अभी भी मौके पर नही पहुंचे हैं.