रायसेन । जिले के कई गांवों में बीती रात बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिले के सुल्तानपुर तहसील के उड़द मऊ पंचायत के किसानों ने बीती रात हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बाबत तहसील कार्यालय जाकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में किसानों ने अपनी मांग रखते हुए कहा- "ओलावृष्टि के कारण हमारी फसलें 100% तक नष्ट हो चुकी है. प्रशासन हम किसानों पर ध्यान दें और जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कराकर उचित कार्यवाही कर मुआवजा दिया जाए." सरपंच संजीव राय ने बताया कि सभी किसानों की रबी की फसल की रोपनी हो चुकी थी. वे भूमि में खाद और बीज डाल चुके थे. अब ओलावृष्टि के कारण किसानों की पूरी फसल नष्ट हो चुकी है. प्रशासन ओलावृष्टि से हुए नुकसान का निरीक्षण कर तत्काल मुआवजा दें, ताकि वो जल्द से जल्द फिर से रोपनी कर सकें.
किसानों की समस्या जानने के बाद नायब तहसीलदार शिवांगी खरे ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि पटवारियों के साथ मैं स्वयं ओलावृष्टि वाले क्षेत्र में जाकर आकलन कर अपने अधिकारियों के समक्ष सूची प्रस्तुत करूंगी.