ETV Bharat / state

टल्ली हैं मास्साब कैसे पढ़ें हम, क्या इनके भरोसे स्कूल चलें हम..? - एमपी न्यूज

रायसेन जिले में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने आता है. मामला सामने आने के बाद शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है. रायसेन जिला शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का गृह जिला है.

टल्ली हैं मास्साब कैसे पढ़ें हम
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 5:47 AM IST

रायसेन। बच्चों के मां बाप उन्हें शिक्षक के भरोसे स्कूल में छोड़कर जाते हैं ताकि उनका भविष्य बन सके लेकिन वो शिक्षक ही शराब पीकर स्कूल आये तो फिर परिजन किस पर भरोसा करें. मामला जिले के औबेदुल्लागंज विकासखंड के सौथर प्राथमिक शाला का है, जहां एक शिक्षक गोवर्धन शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने के लिये स्कूल पहुंचा.
जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के गृह जिले रायसेन में आने वाले सौथर प्राथमिक शाला का ये शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता है. और फिर बच्चों को हिलते डुलते पढ़ाता है. नशे में धुत्त इस शिक्षक से न सिर्फ स्कूल के बच्चे बल्कि अभिभावक भी परेशान हैं. कई शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग के आला अफसरों के कानों पर जूं भी नही रेंगती.

टल्ली हैं मास्साब कैसे पढ़ें हम
सौथर प्राथमिक शाला के शिक्षक गोवर्धन इमने शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है. ये न सिर्फ शिक्षा के मंदिर को बदनाम कर रहा है, बल्कि प्रदेश की सरकारी शिक्षा से भरोसा उठाने का काम भी कर रहा है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. जब मीडिया ने स्कूल पहुंचकर शराबी शिक्षक को कैमरे में कैद किया तो वह भागने लगा. स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों का कहना है कि 'सर जी रोज शराब पीकर स्कूल आते है.'अब देखना यह है कि रायसेन जिले में शिक्षा का स्तर कब सुधरेगा और आखिर शराबी शिक्षक पर कब कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि रायसेन जिला शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का गृह जिला है और वे सांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

रायसेन। बच्चों के मां बाप उन्हें शिक्षक के भरोसे स्कूल में छोड़कर जाते हैं ताकि उनका भविष्य बन सके लेकिन वो शिक्षक ही शराब पीकर स्कूल आये तो फिर परिजन किस पर भरोसा करें. मामला जिले के औबेदुल्लागंज विकासखंड के सौथर प्राथमिक शाला का है, जहां एक शिक्षक गोवर्धन शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने के लिये स्कूल पहुंचा.
जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के गृह जिले रायसेन में आने वाले सौथर प्राथमिक शाला का ये शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता है. और फिर बच्चों को हिलते डुलते पढ़ाता है. नशे में धुत्त इस शिक्षक से न सिर्फ स्कूल के बच्चे बल्कि अभिभावक भी परेशान हैं. कई शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग के आला अफसरों के कानों पर जूं भी नही रेंगती.

टल्ली हैं मास्साब कैसे पढ़ें हम
सौथर प्राथमिक शाला के शिक्षक गोवर्धन इमने शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है. ये न सिर्फ शिक्षा के मंदिर को बदनाम कर रहा है, बल्कि प्रदेश की सरकारी शिक्षा से भरोसा उठाने का काम भी कर रहा है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. जब मीडिया ने स्कूल पहुंचकर शराबी शिक्षक को कैमरे में कैद किया तो वह भागने लगा. स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों का कहना है कि 'सर जी रोज शराब पीकर स्कूल आते है.'अब देखना यह है कि रायसेन जिले में शिक्षा का स्तर कब सुधरेगा और आखिर शराबी शिक्षक पर कब कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि रायसेन जिला शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का गृह जिला है और वे सांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
Intro:रायसेन-एक तरफ सरकार शिक्षा की गुणबत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है।तो वहीं रायसेन जिले का एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता है।और फिर बच्चों को हिलते डुलते पढ़ाता है। नशे में धुत्त इस शिक्षक से न सिर्फ स्कूल के बच्चे बल्कि अभीभाबक भी परेशान हैं।कई शिकायतों के वाद भी शिक्षा विभाग के आला अफसरों के कानों पर जूं भी नही रेंगती।




Body:जी हां हम बात कर रहे हैं रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज विकासखंड के सौथर प्राथमिक शाला के शिक्षक गोवर्धन इमने की जो शराब के नशे में स्कूल पहुँचता है ओर शराब के नशे में धुत्त यह शिक्षक बच्चियों ,बच्चों के साथ न सिर्फ शिक्षक का नाम बदनाम कर रहा है बल्कि शिक्षा के नाम पर खिलबाड़ कर रहा है।जब मीडिया ने शाला पहुँचकर शराबी शिक्षक को कैमरे में कैद किया तो वह दाएं बाएं भागते नजर आया। तो बहीं बच्चों एवं स्थानीयो का कहना है कि सर जी रोज शराब पीकर स्कूल आते है।

1.Byte-गोबरधन इवने शिक्षक।

2.Byte-शिक्षक की भाभी।

3.Byte-के एल गौर सहायक जिला शिक्षा अधिकारी।




Conclusion:अब देखना यह है कि रायसेन जिले मे शिक्षा का स्तर कब सुधरेगा ओर आखिर शराबी शिक्षक पर कब कार्रवाई होगी।जबकि रायसेन जिला शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का गृह जिला है।और वह साँची विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.