रायसेन। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अब मंदिर और मजारों का रुख करने लगी हैं, ऐसे में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रायसेन स्थित शहंशाह-ए- मालवा पीर फतहउल्ला की मजार पर मत्था टेकने पहुंचे. जहां उन्होंने रात के करीब 3 बजे हजरत पीर फतेह उल्लाह शाह चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह की जियारत की. इस दौरान उन्होने लोकसभा चुनाव में जीत की दुआ मांगी.
बता दें कि इस दरगाह पर दिग्विजय सिंह की अगाध आस्था है. दिग्विजय सिंह जब कभी भी रायसेन से गुजरते हैं, तो इस दरगाह पर आकर मत्था जरूर टेकते हैं. देर रात बाबा के दर पर पहुंच कर दिग्गी राजा ने अपनी जीत की मन्नत मांगी. इस दौरान दरगाह खादिम ने दिग्विजय सिह के लिए उनकी मन्नत पूरी होने की दुआ मांगी.