ETV Bharat / state

पानी पुरी वाले की बेटी ने किया कमाल, NET में ऑल इंडिआ लेवल पर हासिल की 167वीं रैंक

रायसेन में पानी पुरी बेचनेवाले की बेटी शिवानी कुशवाहा ने मिसाल पेश की है. शिवानी ने गणित विषय में CSIR NET JRF परिक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 167वीं रैंक हासिल करके अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है.

daughter of panipoori seller secured 167th rank
पानीपुरी बेचनेवाले की बेटी ने किया कमाल
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 11:24 AM IST

रायसेन। पानीपुरी बेचने वाले की बेटी शिवानी कुशवाहा ने NET परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 167वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

पानीपुरी बेचनेवाले की बेटी ने किया कमाल

बेगमगंज में पानीपुरी बेचने वाले माधव और उनकी बेटी शिवानी दोनों ने ये बात साबित कर दिखाई है कि, मन में हौसला हो तो सपनों में उड़ान आ ही जाती है. पानीपुरी बेचकर गुजर-बसर करने वाले माधव ने दिन-रात अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए मेहनत की. उतनी ही लगन से पढ़ाई और मेहनत शिवानी ने भी की. शिवानी ने गणित विषय में CSIR NET JRF परिक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 167वीं रैंक हासिल कर पूरे परिवार और जिले का नाम रोशन किया. शिवानी सागर की हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में गणित विषय की छात्रा हैं.

शिवानी ने 2013 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में में तीसरा स्थान हासिल किया था. शिवानी के पिता माधव ने अपनी बेटी की पढ़ाई की बेहतर तैयारी के लिए उसका एडमिशन दिल्ली की DPS एकेडमी में कराया, जहां कोचिंग में उसने उक्त परीक्षा की तैयारी की.15 दिसंबर 2019 को ये परीक्षा हुई थी, जिसका रिजल्ट हाल ही में घोषित हुआ है.

शिवानी ने बताया कि, उसे कविताएं लिखने का शौक है. आगे जाकर सोशल वर्क करना चाहती है और बहुत ऊंचे पद पर पहुंचकर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती है. इसके अलावा वे अपने परिवार की गरीबी भी दूर करना चाहती है. शिवानी के पिता माधव का कहना है कि, हमने अपनी बेटी की पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है जिस कारण आज हमें ये अच्छे दिन देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही शिवानी की मां का कहना है कि, हमने बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं किया. आज हमें लगता है कि हमारी बेटी ही हमारा बेटा है. हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, कि हमारी बेटी ने NET की परीक्षा में 167 में रैंक प्राप्त की.

रायसेन। पानीपुरी बेचने वाले की बेटी शिवानी कुशवाहा ने NET परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 167वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

पानीपुरी बेचनेवाले की बेटी ने किया कमाल

बेगमगंज में पानीपुरी बेचने वाले माधव और उनकी बेटी शिवानी दोनों ने ये बात साबित कर दिखाई है कि, मन में हौसला हो तो सपनों में उड़ान आ ही जाती है. पानीपुरी बेचकर गुजर-बसर करने वाले माधव ने दिन-रात अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए मेहनत की. उतनी ही लगन से पढ़ाई और मेहनत शिवानी ने भी की. शिवानी ने गणित विषय में CSIR NET JRF परिक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 167वीं रैंक हासिल कर पूरे परिवार और जिले का नाम रोशन किया. शिवानी सागर की हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में गणित विषय की छात्रा हैं.

शिवानी ने 2013 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में में तीसरा स्थान हासिल किया था. शिवानी के पिता माधव ने अपनी बेटी की पढ़ाई की बेहतर तैयारी के लिए उसका एडमिशन दिल्ली की DPS एकेडमी में कराया, जहां कोचिंग में उसने उक्त परीक्षा की तैयारी की.15 दिसंबर 2019 को ये परीक्षा हुई थी, जिसका रिजल्ट हाल ही में घोषित हुआ है.

शिवानी ने बताया कि, उसे कविताएं लिखने का शौक है. आगे जाकर सोशल वर्क करना चाहती है और बहुत ऊंचे पद पर पहुंचकर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती है. इसके अलावा वे अपने परिवार की गरीबी भी दूर करना चाहती है. शिवानी के पिता माधव का कहना है कि, हमने अपनी बेटी की पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है जिस कारण आज हमें ये अच्छे दिन देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही शिवानी की मां का कहना है कि, हमने बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं किया. आज हमें लगता है कि हमारी बेटी ही हमारा बेटा है. हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, कि हमारी बेटी ने NET की परीक्षा में 167 में रैंक प्राप्त की.

Intro:रायसेन-कहते है कि आप में अगर हौसला हो तो हर उड़ान मुमकिन है। यही कर दिखाया है बेगमगंज में एक (फुलकी) पानीपुरी बेचने वाले की बेटी ने रायसेन जिले के बेगमगंज में गरीब पानीपुरी (फुलकी)बेचने वाले की बेटी ने नेट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 167 वी रैंक बनाकर जिले का नाम रोशन किया है।

Body:नगर में पानी पुरी ( फुलकी ) बेचकर अपने परिवार की गुजर-बसर करने वाले एक गरीब व्यक्ति माधो सिंह कुशवाहा की पुत्री कुमारी शिवानी कुशवाहा जो कि सागर में सर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय की छात्रा है।उसके द्वारा ऑल इंडिया स्तर की गणित विषय की परीक्षा सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 167 बी रैंक पाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।उक्त छात्रा कुमारी शिवानी कुशवाहा ने 2013 में कक्षा बारहवीं की परीक्षा में जिले में टॉप टेन सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। छात्रा के पिता अत्यंत गरीब होने के बावजूद भी अपनी होनहार पुत्री को पढ़ाने के लिए रातदिन मेहनत कर रहे हैं।उन्होंने बेटी की तैयारी के लिए दिल्ली के डीपीएस एकेडमी में प्रवेश दिलाकर कोचिंग के द्वारा उक्त परीक्षा की तैयारी करवाई थी । दिनांक 15 दिसंबर 2019 को परीक्षा संपन्न हुई थी ।जिसका रिजल्ट हाल ही में 30 जनवरी 2020 को घोषित हुआ है जिसमे उसे 167 बी रैंक प्राप्त हुई है। होनहार छात्रा कुमारी शिवानी कुशवाहा ने बताया कि उसे कविताएं लिखने का शौक है।वे सोशल वर्क करना चाहती है और बहुत ऊंचे पद पर पहुंचकर अपने परिवार का नाम रोशन करने के साथ-साथ उनकी गरीबी भी दूर करना चाहती है।वही शिवानी के पिता का कहना है कि हमने अपनी बेटी को पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है जिसके कारण आज हम हैं यह अच्छा दिन देखने को मिला है वही शिवानी की मां का कहना है कि हमने बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं किया और आज हमें लगता है कि हमारी बेटी ही हमारा बेटा है और हमें बड़ी खुशी है कि हमारी बेटी ने नेट की परीक्षा में 167 में रैंक प्राप्त की है।


1बाइट-माधो सिंह
शिवानी के पिता।


2बाइट-कुमारी शिवानी
नेट परीक्षा पास
करने बाली छात्रा।

3बाइट-शिवानी की
माँ।
Conclusion:
Last Updated : Feb 6, 2020, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.