रायसेन। पानीपुरी बेचने वाले की बेटी शिवानी कुशवाहा ने NET परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 167वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
बेगमगंज में पानीपुरी बेचने वाले माधव और उनकी बेटी शिवानी दोनों ने ये बात साबित कर दिखाई है कि, मन में हौसला हो तो सपनों में उड़ान आ ही जाती है. पानीपुरी बेचकर गुजर-बसर करने वाले माधव ने दिन-रात अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए मेहनत की. उतनी ही लगन से पढ़ाई और मेहनत शिवानी ने भी की. शिवानी ने गणित विषय में CSIR NET JRF परिक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 167वीं रैंक हासिल कर पूरे परिवार और जिले का नाम रोशन किया. शिवानी सागर की हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में गणित विषय की छात्रा हैं.
शिवानी ने 2013 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में में तीसरा स्थान हासिल किया था. शिवानी के पिता माधव ने अपनी बेटी की पढ़ाई की बेहतर तैयारी के लिए उसका एडमिशन दिल्ली की DPS एकेडमी में कराया, जहां कोचिंग में उसने उक्त परीक्षा की तैयारी की.15 दिसंबर 2019 को ये परीक्षा हुई थी, जिसका रिजल्ट हाल ही में घोषित हुआ है.
शिवानी ने बताया कि, उसे कविताएं लिखने का शौक है. आगे जाकर सोशल वर्क करना चाहती है और बहुत ऊंचे पद पर पहुंचकर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती है. इसके अलावा वे अपने परिवार की गरीबी भी दूर करना चाहती है. शिवानी के पिता माधव का कहना है कि, हमने अपनी बेटी की पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है जिस कारण आज हमें ये अच्छे दिन देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही शिवानी की मां का कहना है कि, हमने बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं किया. आज हमें लगता है कि हमारी बेटी ही हमारा बेटा है. हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, कि हमारी बेटी ने NET की परीक्षा में 167 में रैंक प्राप्त की.