रायसेन। शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार भले ही कितने दावे कर ले लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल भवन में लापरवाही बरती जा रही हैं. स्कूल भवन शिक्षा विभाग को हैंड ओवर होने से पहले ही खस्ताहाल होने लगा है. वहीं रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के गांव चिकली में एक करोड़ से ज्यादा की लागत की राशि से हाई स्कूल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती जा रही है.
पीआईयू विभाग ने बनवाया भवन ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गया है. स्कूल भवन में मिट्टी वाली कमजोर रेत लगाई जा रही है. सेप्टिक टैंक की दीवारों पर बड़े-बड़े पत्थरों को रखकर दीवारों पर प्लास्टर किया गया है.
नई स्कूल भवन में कई जगह दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें भी आ गई हैं, जिसको पुटिंग करके दरारों को भर दिया गया है. रायसेन की जनसुनवाई में मामले की शिकायत की गई थी लेकिन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.