रायसेन। राजधानी भोपाल से सटे रायसेन शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके बाद कलेक्टर ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहने की सलाह दी है, घर के बाहर कोई न निकले कर्फ्यू लागू हो गया है.
रायसेन के वार्ड नम्बर 6 से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है. इससे पहले रायसेन में अभी तक कोई संक्रमित नहीं पाया गया था. संक्रमित मरीज मिलने के बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.
रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बिना कोई देरी करते हुए जिले में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. कलेक्टर-एसपी दोनों ने शहर की सड़कों पर निकलकर सभी को हिदायत दी है कि अपने घरों से बाहर न निकलें.