रायसेन। नगर पालिका परिषद ने बाईपास रोड पर फिल्टर प्लांट बनाया है, जहां आए दिन नगर पालिका अधिकारी और ठेकेदार पार्टी करते नजर आते हैं. हाल ही में एक बार फिर ठेकेदार और अधिकारी पार्टी करने पहुंचे. लेकिन इस बार पार्टी के रंग में भंग पड़ गया. पार्टी के दौरान ठेकेदार और अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात दैनिक वेतन भोगी से मारपीट कर दी.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11 बजे ठेकेदार और एक नगर पालिका रायसेन इंजीनियर अधिकारी की पार्टी चल रही थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर करण सिंह रैकवार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अब करण सिंह रैकवार पर दबाव बनाकर मामला पूरी तरह दबाने की कोशिश की जा रही है.
मौके से मिली शराब की बोतलें
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जब मौके पर जाकर देखा गया तो वहां कई शराब की खाली बोतलें सहित अन्य सामाग्री मिली, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि यहां पर रात में पार्टी की गई है.
सीढ़ियों से फिसलने के कारण आई चोट
वहीं इस मामले में CMO आरडी शर्मा का कहना है कि मैंने अपने स्तर पर कर्मचारियों से पूछताछ की है. जिसमें बताया गया कि बीती रात सीढ़ियों से फिसलने के कारण कर्मचारी को चोट आई है. मारपीट का कोई भी मामला नहीं है. कर्मचारियों की आपस में धक्का-मुक्की हुई थी. फिल्टर प्लांट पर पार्टी की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं आई है.