नई दिल्ली: सऊदी अरब में 24 और 25 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन किया गया. जिसके बाद सारी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस ने इस सीजन भी बेहतरीन टीम चुनी है. लेकिन 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया जाने वाला खिलाड़ी और एमआई का संभावित कप्तान हार्दिक पांड्या IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएगा. दरअसल टीम के कप्तान को पहले मैच के लिए बैन कर दिया गया है.
हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन
बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन कर दिया था. आईपीएल के एक सीजन में 3 बार स्लो ओवर रेट पाए जाने पर टीम के कप्तान पर 1 मैच का बैन लगा दिया जाता है. ऐसे में वे IPL 2025 का पहला मैच मिस कर सकते हैं.
𝐀𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐑𝐞𝐜𝐚𝐩 ft. 𝐇𝐚𝐫𝐝𝐢𝐤 𝐏𝐚𝐧𝐝𝐲𝐚 💙 🤌#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPLAuction | @hardikpandya7 pic.twitter.com/vpyxOE4SVz
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 2, 2024
आईपीएल 2024 में लखनऊ के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में मुंबई को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ ने कुल 214 रन बनाए थे जबकि मुंबई सिर्फ 196 रन ही बना सकी थी. उस मैच में निकोलस पूरन ने शानदार 29 गेंदों पर 75 रन की इनिंग खेली. जिसके कारण उन्हें मैच का बेहतरीन खिलाड़ी का अवार्ड से नवाजा गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, हार्दिक इस मुकाबले में भी फ्लॉप रहे.
सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है टीम की कमान
आईपीएल 2025 के पहले मैच में हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कमान संभाल सकते हैं.
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रियान रिकल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गज़नफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, श्रीजिथ कृष्णा, एस राजू, बेवेन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाड विलियम्स, विग्रेश पुथुर, राज अंगद बावा