ETV Bharat / state

सीएम ने 7 वर्षीय कोपल और ऋतिक से किया संवाद, विश्व पर्यावरण दिवस पर 'अंकुर' अभियान की शुरुआत

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 वर्षीय कोपल और ऋतिक से संवाद किया.

cm interacts with 7 year old kopal and hrithik of raisen
विश्व पर्यावरण दिवस पर 'अंकुर' अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:37 PM IST

रायसेन। विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण अभियान 'अंकुर' का शुभारंभ किया गया. उन्होंने पौधारोपण करने वाले व्यक्तियों से वर्चुअल संवाद भी किया. रायसेन कलेक्ट्रेट में एनआईसी कक्ष पर उपस्थित जिले के अधिकारियों ओर रायसेन में अपने स्तर पर पौधारोपण करने वाली 7 वर्षीय कोपल से मुख्यमंत्री शिवराज ने संवाद किया.

पौधरोपण करने वाली रायसेन के देवनगर निवासी सात वर्षीय कोपल श्रीवास्तव से खुद सीएम शिवराज ने संवाद किया. सीएम ने कोपल से पूछा कि उन्होंने कौन सा पेड़ लगाया है और पेड़ लगाने की प्रेरणा कहां से मिली. जिसपर कोपल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसने नीम का पौधा लगाया है और मम्मी-पापा ने पेड़ लगाने के लिए कहा. इसपर मुख्यमंत्री ने कोपल के साथ-साथ उनके माता-पिता की भी सराहना की. और कहा कि बच्चों को शुरू से ही प्रकृति का महत्व बताते हुए पेड़ लगाने की प्रेरणा देना चाहिए. सीएम ने कहा कि कोपल 'अंकुर' अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनेगी.

सीएम ने 7 वर्षीय कोपल और ऋतिक से किया संवाद

मुख्यमंत्री चौहान ने गैरतगंज तहसील के हरदौट निवासी ऋतिक धाकड़ से भी संवाद किया. मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए ऋतिक ने बताया कि सीएम के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से पेड़ लगाने के आग्रह की जानकारी मिली और उसके बाद 22 मई को ही पौधरोपण किया. मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर कि पौधरोपण करने पर कैसा महसूस हुआ, तो ऋतिक ने बताया कि पौधरोपण करते समय उन्हें बहुत अच्छी अनुभूति हुई. यदि सभी लोग पौधारोपण कर उनकी देखभाल करें तो धरती हमेशा हरी-भरी रहेगी और वातावरण भी संतुलित रहेगा.

CM शिवराज के VIP पौधे, धूप से बचाने के लिए किए जा रहे तमाम जतन

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'प्रकृति का दोहन करना है शोषण नहीं. दोनों में बहुत अंतर है, प्रकृति से इतना ही लेना है कि जितना वह फिर से भरपाई कर ले. बचपन से हमें सिखाया गया है कि हम प्रकृति का सम्मान करें. हमें पर्यावरण संतुलित करना है तो पेड़ लगाने होंगे, नदियों को बचाना होगा'. सीएम ने आगे कहा, 'मैंने रोज एक पेड़ लगाने का निश्चय किया है. पौधा लगाते समय मैं महसूस करता हूं कि मैं जीवन रोप रहा हूं. पेड़ स्थाई ऑक्सीजन के प्लांट हैं. एक वृक्ष लाखों जीव जंतुओं को जीवन देता है. पेड़ हमें शांति का अनुभव देते हैं, हमें आने वाली पीढ़ी के लिये पेड़ लगाने होंगे'.

रायसेन। विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण अभियान 'अंकुर' का शुभारंभ किया गया. उन्होंने पौधारोपण करने वाले व्यक्तियों से वर्चुअल संवाद भी किया. रायसेन कलेक्ट्रेट में एनआईसी कक्ष पर उपस्थित जिले के अधिकारियों ओर रायसेन में अपने स्तर पर पौधारोपण करने वाली 7 वर्षीय कोपल से मुख्यमंत्री शिवराज ने संवाद किया.

पौधरोपण करने वाली रायसेन के देवनगर निवासी सात वर्षीय कोपल श्रीवास्तव से खुद सीएम शिवराज ने संवाद किया. सीएम ने कोपल से पूछा कि उन्होंने कौन सा पेड़ लगाया है और पेड़ लगाने की प्रेरणा कहां से मिली. जिसपर कोपल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसने नीम का पौधा लगाया है और मम्मी-पापा ने पेड़ लगाने के लिए कहा. इसपर मुख्यमंत्री ने कोपल के साथ-साथ उनके माता-पिता की भी सराहना की. और कहा कि बच्चों को शुरू से ही प्रकृति का महत्व बताते हुए पेड़ लगाने की प्रेरणा देना चाहिए. सीएम ने कहा कि कोपल 'अंकुर' अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनेगी.

सीएम ने 7 वर्षीय कोपल और ऋतिक से किया संवाद

मुख्यमंत्री चौहान ने गैरतगंज तहसील के हरदौट निवासी ऋतिक धाकड़ से भी संवाद किया. मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए ऋतिक ने बताया कि सीएम के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से पेड़ लगाने के आग्रह की जानकारी मिली और उसके बाद 22 मई को ही पौधरोपण किया. मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर कि पौधरोपण करने पर कैसा महसूस हुआ, तो ऋतिक ने बताया कि पौधरोपण करते समय उन्हें बहुत अच्छी अनुभूति हुई. यदि सभी लोग पौधारोपण कर उनकी देखभाल करें तो धरती हमेशा हरी-भरी रहेगी और वातावरण भी संतुलित रहेगा.

CM शिवराज के VIP पौधे, धूप से बचाने के लिए किए जा रहे तमाम जतन

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'प्रकृति का दोहन करना है शोषण नहीं. दोनों में बहुत अंतर है, प्रकृति से इतना ही लेना है कि जितना वह फिर से भरपाई कर ले. बचपन से हमें सिखाया गया है कि हम प्रकृति का सम्मान करें. हमें पर्यावरण संतुलित करना है तो पेड़ लगाने होंगे, नदियों को बचाना होगा'. सीएम ने आगे कहा, 'मैंने रोज एक पेड़ लगाने का निश्चय किया है. पौधा लगाते समय मैं महसूस करता हूं कि मैं जीवन रोप रहा हूं. पेड़ स्थाई ऑक्सीजन के प्लांट हैं. एक वृक्ष लाखों जीव जंतुओं को जीवन देता है. पेड़ हमें शांति का अनुभव देते हैं, हमें आने वाली पीढ़ी के लिये पेड़ लगाने होंगे'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.