रायसेन। सलामतपुर थाना क्षेत्र में एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे राजेंद्र चौकसे को एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद के बहाने 20 हजार रुपए का चूना लगा दिया. एटीएम कार्ड बदलकर आरोपी ने राजेंद्र से साथ इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल बुधवार दोपहर राजेन्द्र बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने गए थे. जैसे ही वो एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने के लिए अंदर गए, तो वहां पहले से ही चार लोग मौजूद थे, उनमे से एक अज्ञात युवक ने पैसे निकालने के बहाने राजेंद्र से बातों ही बातों एटीएम कार्ड बदल लिया.
जब पीड़ित ने घर जाकर देखा, तो उसके मोबाइल पर 20 हज़ार रुपये खाते से डेबिट होने का मैसेज आया. उन्होंने जब अपना एटीएम कार्ड देखा, तो उन्हें कार्ड बदले जाने की जानकारी हुई. एटीएम कार्ड पर दिलशाद यासमीन नाम लिखा हुआ है.
राजेन्द्र ने तत्काल एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर शिकायत करके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया. गुरुवार को सुबह इसकी शिकायत पीड़ित ने दीवानगंज पुलिस चौकी में दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.