रायसेन। जिले के सांची में तेज गति से महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही एक कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने डिवाइडर पर चढ़ कर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें बैठे सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे तेज गति से आती हुई एक कार स्कूल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने एक डिवाइडर से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई, इसमें बैठे एक ही परिवार के सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाई. जहां लोगों ने नगर के समाजसेवी कमल किशोर पटेल को फोन पर सूचना दी, वहीं उन्होंने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकलवाया और साथ ही तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया. जिसके वे सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे.
मौके पर टीआई दुर्जन सिंह बरकडे भी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी, इनमें से सभी गंभीरों को प्राथमिक उपचार के लिए विदिशा रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है की जगदीश प्रसाद मिश्रा अपनी पत्नी, बहु व बेटों के साथ अपनी निजी टेक्सी से मुंबई कल्यान से प्रतापगढ़ यूपी जा रहे थे और नींद का झोंका आने से कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे पूरा परिवार गंभीर रुप से घायल हो गया और इनमें एक दो वर्षीय बच्चा भी शामिल था, जिसे चोटें आईं हैं. इस मामले की खबर लगते ही पटेल ने घायलों को तत्काल कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जिनका विदिशा अस्पताल में इलाज चल रहा है.