रायसेन। जिले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के बस स्टैंड में उनका पुतला फूंका और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दरअसल बीजेपी ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब केंद्रीय उद्योग मंत्री थे, तब उन्होंने चीन के माल पर आयात शुल्क में भारी कटौती कर के देश के कुटीर और लघु उद्योग के व्यापार को चौपट कर दिया था.
इस दौरान नगर भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर सिंह चौहान, रामविलास वर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमल किशोर पटेल, शनि पटेल, बंटी मेहरा, मंटू कृपाल सिंह राजपूत, जितेंद्र शर्मा, राम शर्मा, रघुवीर चौहान, बलवीर सिंह यादव, नीलेश राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.