रायसेन। गुरुवार को रायसेन में भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन की बैठक आयोजित हुई. ये बैठक नगरीय निकाय चुनाव वोटर लिस्ट की दोबारा जांच और आजीवन सहयोग निधि के संबंध में आयोजित हुई. इसमें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से आजीवन निधि इकट्ठा की जाएगी. साथ ही नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट की भी दोबारा जांच की जाएगी.
बजट सें स्वास्थ्य को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है, उसमें स्वास्थ्य का 135 फीसदी बजट बढ़ा है. इससे स्वास्थ्य सुविधाएं देश में बढ़ेगीं. क्रिटिकल केयर सेंटर भी बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविभा का लाभ मिलेगा.
मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा बजट 2021 सकारात्मक
1 फरवरी 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने आम बजट पेश किया था. बजट पेश होने के बाद से ही लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. किसी ने बजट 2021 को अच्छा बताया तो किसी ने इसे बकवास. वहीं बजट को लेकर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि इस बार बजट में स्वास्थ्य विभाग का विशेष ध्यान रखा गया है. बजट को बेहतरीन बताते हुए उन्होंने कहा कि करीब 135 प्रतिशत तक स्वास्थ्य बजट में वृद्धि की गई है, जो हेल्थ के लिए शुभ होगा.
पढ़ेंः मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बजट 2021 को बताया सकारात्मक
स्वास्थ्य मंत्री ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए कहा था कि 135 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ ही डिजिटल बजट पेश किया गया है. मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया था कि 2.23 करोड़ रुपए का प्रावधान इस बजट में किया गया है. मध्य प्रदेश में भी इन सुविधा का लाभ लोगों को मिलेगा. वहीं कोरोना वायरस से निपटने के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान है. 64 हजार 180 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना की शुरुआत होने जा रही है, जिसका फायदा आम लोगों को होगा. इसके लिए देशभर में 75 हजार गांव में वेलनेस सेंटर बनाने की सौगात मिली है. वहीं 600 जिलों में क्रिटिकल सेंटर बनाए जा रहे है.