रायसेन। जिले में कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान राजगढ़ की घटना के विरोध में पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा. शेजवार ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि राजगढ़ की घटना सोची समझी साजिश है. उन्होंने इस घटना में दिग्विजय सिंह का सीधा हाथ होना बताया है.
शेजवार ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह हमेशा गलत बोलते हैं. शेजवार ने कहा कि दिग्विजय सिंह को सब ज्ञान है वे पटवा के समय मे विपक्ष के नेता रहे हैं. उनको सब पता है कि पुलिस की क्या भूमिका होती है, कलेक्टर की क्या भूमिका रहती है, मजिस्ट्रेट की क्या भूमिका रहती है.
शेजवार ने कहा कि आप सोते हुए इंसान को तो उठा सकते होम. मगर जो नींद में सोने का बहाना कर रहा हो ऐसे व्यक्ति को आप नहीं जगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना पर मामला दर्ज होना चाहिए.