रायसेन। बेगमगंज के अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश कैदियों से मिलने जिला कारागार पहुंचे, जहां उन्होंने कैदियों से मुलाकात कर हालचाल जाना. उन्होंने जो कैदी केस लड़ने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें शासन द्वारा मिलने वाली सहायता से अवगत करवाया.
जेल पहुंचे अपर सत्र न्यायालय बेगमगंज के तीनों न्यायाधीशों ने कैदियों से उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. शासन से मिलने वाली सुविधाओं के साथ कानूनी जानकारियां भी दी.
जेलर स्वेता मीणा ने बताया कि जेल में एक ही बैरक है, जहां पर कैदियों को रहने सोने की व्यवस्था है. स्टाफ के लोगों को रहने का कक्ष नहीं है, कैदियों के लिए मुलाकात का प्रतीक्षालय भी नहीं है.