रायसेन: जिले के सुलतागंज निवासी दीपेश साहू भोपाल एम्स में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था. लेकिन नौकरी से छुट्ठी लेकर वो घर लेकिन फिर लॉकडाउन में फंस गया, और ड्यूटी पर वापस न जा सका. बाद में उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इसके बाद घर के पास ही दुकान खोली लेकिन लॉकडाउन के चलते वो भी बंद हो गई.
दीपेश ने हार नहीं मानी और लॉकडाउन में ठेले पर सब्जी बेचने का काम चालू किया अब घर-घर जाकर सब्जी बेच रहा है. जिस से सोशल डिस्टेंस का पालन भी हो रहा है. और दिनभर में 300-400 रुपये की आय भी हो रही है साथ ही कुछ गरीब लोगों के पास पैसे नहीं होने पर उनको सब्जी मुफ्त में दे रहा है. दीपेश खुद मास्क हाथ में दस्ताने लगाकर खुद और दूसरों की सुरक्षा कर रहे हैं. साथ ही लोगों को सब्जी बेचने के साथ कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहा है.