रायसेन। जिले की सिलवानी तहसील में बारिश का कहर जारी है. जहां पिछले साल जिले में सितम्बर महीने तक 40 इंच बारिश हुई थी. वहीं इस साल बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. अब तक 70 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को बारिश की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं भारी बारिश के चलते किसानों को परेशानी हो रही है. खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे सोयाबीन की फसल खराब हो गई है. जबकि मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश रुकने के अभी कोई आसार नहीं हैं.