ETV Bharat / state

विघ्नहर्ता की झांकी सजाते वक्त दो सगे भाइयों को लगा करंट, एक की मौत - गणेश उत्सव

सिलवानी में विघ्नहर्ता की झांकी सजाते वक्त 14 साल के किशोर को करंट लग गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के चक्कर में उसका बड़ा भाई भी झुलस गया, जिसका इलाज चल रहा है.

विघ्नहर्ता की झांकी सजाते करंट लगने से 14 साल के लड़के की मौत
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 1:07 PM IST

रायसेन। गणेश उत्सव की चौतरफा धूम है, जबकि रायसेन जिले के सिलवानी में रविवार को विघ्नहर्ता भगवान गणेश ने एक परिवार पर ही विघ्न का पहाड़ गिरा दिया है, जहां झांकी सजाते समय करंट लगने से 14 साल के किशोर की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया है, जिसे सिलवानी स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है.

विघ्नहर्ता की झांकी सजाते समय 14 साल के किशोर की करंट लगने से मौत


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बम्होरी कस्बे के पास के दिल्हरी गांव में भगवान गणेश की झांकी सजाते वक्त 14 साल के नाबालिग अरुण बैरागी को करंट लग गया, जिसे देख उसका बड़ा भाई अंशुल बचाने की कोशिश करने लगा, तभी वह भी करंट की चपेट में आ गया.


बता दे कि जब बच्चों के परिजन उन्हें बम्होरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो वहां पदस्थ डॉक्टर दत्ता शराब के नशे में था, जिसके चलते बच्चों का इलाज समय पर नहीं हो सका, फिर परिजन वहां से सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां अंशुल का इलाज चल रहा है.

रायसेन। गणेश उत्सव की चौतरफा धूम है, जबकि रायसेन जिले के सिलवानी में रविवार को विघ्नहर्ता भगवान गणेश ने एक परिवार पर ही विघ्न का पहाड़ गिरा दिया है, जहां झांकी सजाते समय करंट लगने से 14 साल के किशोर की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया है, जिसे सिलवानी स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है.

विघ्नहर्ता की झांकी सजाते समय 14 साल के किशोर की करंट लगने से मौत


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बम्होरी कस्बे के पास के दिल्हरी गांव में भगवान गणेश की झांकी सजाते वक्त 14 साल के नाबालिग अरुण बैरागी को करंट लग गया, जिसे देख उसका बड़ा भाई अंशुल बचाने की कोशिश करने लगा, तभी वह भी करंट की चपेट में आ गया.


बता दे कि जब बच्चों के परिजन उन्हें बम्होरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो वहां पदस्थ डॉक्टर दत्ता शराब के नशे में था, जिसके चलते बच्चों का इलाज समय पर नहीं हो सका, फिर परिजन वहां से सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां अंशुल का इलाज चल रहा है.

Intro:*सजावट के दौरान करंट लगा, एक मौत, 1 घायल।*
सिलवानी। श्री गणेश जी की झांकी पर सजावट के दौरान दो बच्चों को करंट लगा। एक की मौके पर मौत। दूसरा घायल। रविवार की देर रात बम्होरी थाने के ग्राम दिल्हारी अरुण बैरागी पिता गुड्डू बैरागी उम्र 14 साल।
एक सिलवांनी स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया और एक कि मौत हो गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कस्वा बम्होरी के नजदीक ग्राम दिल्हारी में श्री गणेश जी की झांकी पर सजावट के दौरान नाबालिक 14 बर्षीय बालक अरुण बैरागी पिता गुड्डू बैरागी की करेंट लगा। जिसमे से बड़ा बालक अंशुल बैरागी ने उसे बचाने की कोशिश तो करेंट उसे के भी लग गया।
परिजनों ने बम्होरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ ब्रज दत्त को दिखाने गय तो बम्होरी में पदस्थ डॉ दत्त शराब के नशे में था जिसके कारण दोनो का इलाज नहीं हो सका ।
वही परिजन बालको को सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाये । बड़े बेटे का जहाँ चल रहा है ।Body:*सजावट के दौरान करंट लगा, एक मौत, 1 घायल।*
सिलवानी। श्री गणेश जी की झांकी पर सजावट के दौरान दो बच्चों को करंट लगा। एक की मौके पर मौत। दूसरा घायल। रविवार की देर रात बम्होरी थाने के ग्राम दिल्हारी अरुण बैरागी पिता गुड्डू बैरागी उम्र 14 साल।
एक सिलवांनी स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया और एक कि मौत हो गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कस्वा बम्होरी के नजदीक ग्राम दिल्हारी में श्री गणेश जी की झांकी पर सजावट के दौरान नाबालिक 14 बर्षीय बालक अरुण बैरागी पिता गुड्डू बैरागी की करेंट लगा। जिसमे से बड़ा बालक अंशुल बैरागी ने उसे बचाने की कोशिश तो करेंट उसे के भी लग गया।
परिजनों ने बम्होरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ ब्रज दत्त को दिखाने गय तो बम्होरी में पदस्थ डॉ दत्त शराब के नशे में था जिसके कारण दोनो का इलाज नहीं हो सका ।
वही परिजन बालको को सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाये । बड़े बेटे का जहाँ चल रहा है ।
वाइट = व्लाक मेडिकल अधिकारी एच एन माण्डरे
बच्चों को करंट लगने की जानकारी रात मे मिली इस पर मैंने फोन पर बताया कि जिसको करंट लगा है उसको लेकर सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आ जाए इस पर यहां पर उसका इलाज किया जा सके। यहां पर आए थे जिसके बाद मैंने एक इंजेक्शन और लगाया उसके बाद बालक सही हो गया और अपने घर चला गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.