रायसेन। गणेश उत्सव की चौतरफा धूम है, जबकि रायसेन जिले के सिलवानी में रविवार को विघ्नहर्ता भगवान गणेश ने एक परिवार पर ही विघ्न का पहाड़ गिरा दिया है, जहां झांकी सजाते समय करंट लगने से 14 साल के किशोर की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया है, जिसे सिलवानी स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बम्होरी कस्बे के पास के दिल्हरी गांव में भगवान गणेश की झांकी सजाते वक्त 14 साल के नाबालिग अरुण बैरागी को करंट लग गया, जिसे देख उसका बड़ा भाई अंशुल बचाने की कोशिश करने लगा, तभी वह भी करंट की चपेट में आ गया.
बता दे कि जब बच्चों के परिजन उन्हें बम्होरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो वहां पदस्थ डॉक्टर दत्ता शराब के नशे में था, जिसके चलते बच्चों का इलाज समय पर नहीं हो सका, फिर परिजन वहां से सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां अंशुल का इलाज चल रहा है.