ETV Bharat / state

पन्ना में पानी से मचा हाहाकार,दम तोड़ती नजर आ रही है नल जल योजना

पुराना पन्ना के टागरा मौहले में लोगों को पानी भरने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. आलम ये है कि गांव में जो हैंडपंप लगे है वो पानी की जगह हवा फेंक रहे है. इतना ही नहीं लोगों को काम काज छोड़ कर दो डब्बे पानी के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ता है.

author img

By

Published : Mar 16, 2019, 11:54 PM IST

बूंद-बूंद पानी को तरसते लोग

पन्ना। पेयजल की पूर्ती करने के लिए भले ही सरकार योजना चला रही हो लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना में लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है, लिहाजा सरकार की नल जल योजना यहां दम तोड़ती नजर आ रही है.

water crisis in panna
पानी को तरसते लोग

पुराना पन्ना के टागरा मौहले में लोगों को पानी भरने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. आलम ये है कि गांव में जो हैंडपंप लगे है वो पानी की जगह हवा फेंक रहे है. इतना ही नहीं लोगों को काम काज छोड़ कर दो डब्बे पानी के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ता है.

पानी को तरसते लोग

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो गर्मी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई है कि अभी से पानी नहीं मिल रहा. इस गांव में पानी की किल्लत इतनी ज्यादा है कि ग्रामीणों को पानी लाने के लिये एक से दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, इतना ही नहीं गर्मी में तो पानी नसीब ही नहीं होता.बूंद-बूंद के लिए तरसते इन ग्रामीणों की दशा पर किसी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं गया है.

पन्ना। पेयजल की पूर्ती करने के लिए भले ही सरकार योजना चला रही हो लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना में लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है, लिहाजा सरकार की नल जल योजना यहां दम तोड़ती नजर आ रही है.

water crisis in panna
पानी को तरसते लोग

पुराना पन्ना के टागरा मौहले में लोगों को पानी भरने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. आलम ये है कि गांव में जो हैंडपंप लगे है वो पानी की जगह हवा फेंक रहे है. इतना ही नहीं लोगों को काम काज छोड़ कर दो डब्बे पानी के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ता है.

पानी को तरसते लोग

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो गर्मी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई है कि अभी से पानी नहीं मिल रहा. इस गांव में पानी की किल्लत इतनी ज्यादा है कि ग्रामीणों को पानी लाने के लिये एक से दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, इतना ही नहीं गर्मी में तो पानी नसीब ही नहीं होता.बूंद-बूंद के लिए तरसते इन ग्रामीणों की दशा पर किसी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं गया है.

Intro:पानी रे पानी ये वक ऐसी समस्या है जिससे लोग परेशान है। पन्ना में नल जल योजनाएं दम तोड़ रही है आलम ये है कि सब अपने काम काज छोड़ कर दो डब्बा पानी भरने को मशक्कत कर रहे है।


Body:एंकर :- पन्ना नगर की सीमा से लगे पुराना पन्ना, टागरा में लोग बून्द बून्द पानी को तरस रहे है और अपने सारे काम काज छोड़ कर पानी भरने में लगे गये है गांव के हेंडपम्प जवाब दे चुके है उनसे पानी की जगह हवा निकल रही है। और नाल का कोई भरोसा नही कब आते है कब जाते है।


Conclusion:बीओ :- 1 ग्रामीणों की माने तो गर्मी आने के पहले ही जब पानी की इतनी समस्या है तो मई जून में क्या होगा बच्चो के पेपर चल रहे है लेकिन पानी की समस्या के चले उन्हें 1 किलोमीटर दूर पानी लेने जाना पड़ता है जिससे न केवल उनकी पढ़ाई का नुकसान होता है बल्कि अन्य काम भी प्रभावित होते है। बाइट :- 1 सकीना (ग्रामवासी बाइट :- 2 ग्रामवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.