पन्ना। जिले के शाहनगर जनपद पंचायत के बागरोड गांव में वेयरहाउस मंजूर हुआ था, लेकिन अधिकारियों की मनमानी के चलते निर्माण दूसरे गांव में कर दिया गया. ग्रामीणों ने अधिकारियों के मनमाने रवैए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपना नाराजगी जताई.
ग्रामीणों का कहना है कि, बागरोड गांव रेपुरा तहसील का सबसे बड़ा गांव है, जहां की आबादी 10 हजार से 12 हजार है जिसमें 16 ग्राम पंचायतें आती हैं. जहां वेयरहाउस बनाया जा रहा है, उस गांव की आबादी महज आठ सौ है. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि जब वेयरहाउस बागरोड गांव में स्वीकृत हुआ है तो निर्माण भी यहीं होना चाहिए.
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर स्वीकृत स्थान पर वेयरहाउस के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. मामले में अपर कलेक्टर का कहना है कि, जल्द ही पूरे मामले की जांच की जाएगी.