पन्ना। बारिश के सीजन में हर साल टाइगर रिजर्व एक जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यटकों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाता है. इस दौरान जंगल में नदी-नाले उफान पर रहते हैं, ऐसे में कभी भी कहीं भी पर्यटक मुसीबत में फंस सकते हैं, लेकिन इस बार तो पन्ना सहित पूरे प्रदेश में बारिश का आलम ये है कि अभी भी पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्क को 15 दिन बाद खोलने का निर्णय लिया है.
पार्क प्रबंधन के इस फैसले से यहां के होटल, रिसॉर्ट के मालिकों व पर्यावरण प्रेमी और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोंग मायूस हैं क्योंकि तीन महीने इंतजार के बाद यहां के होटल, रिसॉर्ट, व कॉटेज पर्यटकों के लिए सज धज कर तैयार हैं. इतना ही नहीं देश-विदेश के पर्यटक लंबे इंतजार के बाद एक अक्टूबर के लिए टिकट भी बुक करा लेते हैं. ऐसे में टिकट रद करने में उनका नुकसान होगा.
इस बारे में प्रबंधन का साफ कहना है कि इस साल सितंबर महीने में इतनी अधिक बारिश हो रही है कि पार्क के अंदर के मार्ग को दुरस्त नहीं कर पाए हैं और पर्यटन से ज्यादा पर्यटकों की चिंता है. फिर भी पार्क को 15 दिन तक और नहीं खोलने का आदेश ऊपर से आया है, यदि संभव हुआ तो होटल व रिसॉर्ट मालिकों के निवेदन पर गौर किया जाएगा, जिन पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करा ली है, वे समय रहते अपनी बुकिंग कैंसिल भी करा सकते हैं.