पन्ना। जिले का वन विभाग हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है. वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और वन्यजीवों के शिकार के संबंध में पहले भी वन कर्मचारी संघ ने अधिकारियों के खिलाफ एक ज्ञापन दिया था, जिसमें अलग-अलग मुद्दों को लेकर जांच कर अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी. बौखलाए अधिकारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
अलग-अलग दिए गए ज्ञापन से वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में दो गुट हो गए हैं और एक बार फिर वन विभाग सुर्खियों में आ गया है. जंगलों की हालत भी जर्जर है. वहीं वन विभाग में लगातार वन्य जीवों का शिकार जारी है. अब आगे देखना होगा कि वन विभाग में आगे क्या होता है. काम के समय में कर्मचारी और अधिकारी ज्ञापन सौंपते रहे और कार्यालय खाली पड़े रहे.