ETV Bharat / state

रोजाना 4000 रुपये वसूलने के बाद भी बस स्टैंड में गंदगी का अंबार, नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान

पन्ना बस स्टैंड में फैली अव्यवस्थाओं से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. टेक्स देने के बाद भी यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल रही.

बस स्टैंड पर फैली गंदगी
author img

By

Published : May 14, 2019, 12:43 PM IST

पन्ना। फर्श पर फैली गंदगी, छत पर पंखों के बीच लटकता मकड़ियों का जाल और पेयजल की हालत ऐसी कि पानी पीने की छोड़िए उससे हाथ धोने की इच्छा न हो. पन्ना के प्रणनाथ बस स्टैंड का बुरा हाला है.


पन्ना का प्रणनाथ बस स्टैंड में यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सफाई नहीं होने की वजह से लोगों को बदबू झेलनी पड़ती है. विकराल गर्मी में यात्रियों को पानी की एक बूंद के लिए भटकना पड़ता है. यात्री ही नहीं बल्कि बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को भी इस परेशानी से दो-चार होना पड़ता है.

बस स्टैंड पर फैली गंदगी


भले लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रहीं हों लेकिन टैक्स वसूलने में नगर पालिका बिलकुल भी पीछे नहीं रहता है. बस स्टैंड के अंदर बने यात्री प्रतीक्षालय में अवैध कब्जाधारियों का कब्जा है. बस स्टैंड के बाहर के साथ यात्री प्रतीक्षालय के अंदर भी दुकानदार कब्जा किए हुए हैं. जिसके चलते परेशान कई यात्री जमीन पर पड़े रहते हैं.


बस एशोसिएसन के कर्मचारियों और बस मालिकों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा प्रति बस से 20 रूपये किराया वसूल किया जाता है. पन्ना जिले की कुल 200 बसें चलती है, यानी कि 4 हजार रुपये प्रति दिन बसों से वसूल होता है. भले ही बसों से इतनी राशि वसूली जा रही हो, सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. बस स्टैंड में लगा फ्रीजर भी खराब पड़ा है और प्याऊ पानी की कोई व्यवस्था भी नही है.

पन्ना। फर्श पर फैली गंदगी, छत पर पंखों के बीच लटकता मकड़ियों का जाल और पेयजल की हालत ऐसी कि पानी पीने की छोड़िए उससे हाथ धोने की इच्छा न हो. पन्ना के प्रणनाथ बस स्टैंड का बुरा हाला है.


पन्ना का प्रणनाथ बस स्टैंड में यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सफाई नहीं होने की वजह से लोगों को बदबू झेलनी पड़ती है. विकराल गर्मी में यात्रियों को पानी की एक बूंद के लिए भटकना पड़ता है. यात्री ही नहीं बल्कि बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को भी इस परेशानी से दो-चार होना पड़ता है.

बस स्टैंड पर फैली गंदगी


भले लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रहीं हों लेकिन टैक्स वसूलने में नगर पालिका बिलकुल भी पीछे नहीं रहता है. बस स्टैंड के अंदर बने यात्री प्रतीक्षालय में अवैध कब्जाधारियों का कब्जा है. बस स्टैंड के बाहर के साथ यात्री प्रतीक्षालय के अंदर भी दुकानदार कब्जा किए हुए हैं. जिसके चलते परेशान कई यात्री जमीन पर पड़े रहते हैं.


बस एशोसिएसन के कर्मचारियों और बस मालिकों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा प्रति बस से 20 रूपये किराया वसूल किया जाता है. पन्ना जिले की कुल 200 बसें चलती है, यानी कि 4 हजार रुपये प्रति दिन बसों से वसूल होता है. भले ही बसों से इतनी राशि वसूली जा रही हो, सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. बस स्टैंड में लगा फ्रीजर भी खराब पड़ा है और प्याऊ पानी की कोई व्यवस्था भी नही है.

Intro:पन्ना का स्थानिय प्रणनाथ बस स्टैंड अव्यवस्थाओ का अम्बार लगा हुआ न तो लोगो के लिए पानी की सुविधा है और न ही ठहरने की पन्ना जिले में अन्य जिले से आने वाले यात्री काफी परेशान, आलम ये है यात्री एक एक बूंद पानी के लिए यहां वहां भटक रहे है।


Body:एंकर :- यात्री ही नही बल्कि बस के चालक ओर कंडक्टर भी परेशान क्योंकि नगर पालिका के द्वारा टेक्स तो पूरा लिया जा रहा है लेकिन सुविधाये न के बराबर है। आपको बता दे कि बस स्टैंड के अंदर बने यात्री प्रतीक्षालय में अवैध कब्जा धारियों का कब्जा है और बस स्टैंड के बाहर के साथ साथ यात्री प्रतीक्षालय के अंदर भी चारो ओर दुकानदार कब्जा किये हुए है जिस कारण से आने वाले यात्री ऐसी गर्मी में जमीन पर पड़े हुए है।


Conclusion:बीओ :- 1 बस अशोसिएसन के कर्मचारियों और बस मालिको की माने तो नगर पालिका के द्वारा प्रति बस से 20 रूपये किराया वसूल किया जाता है और पन्ना जिले की कुल 200 बसे चलती है यानी कि 4 हजार रुपये प्रति दिन बसों से वसूल होता है लेकिन सुविधा कुछ नही है। बस स्टेंड में लगा फ्रीजर खराब पड़ा है और पियाऊ पानी की कोई व्यवस्था भी नही है जिस कारण लोग परेसान है इतना ही नही शौचालयों की कई कई दिनों तक सफाई भी नही होती है। वही नगर पालिका के अध्यक्ष इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।
बाइट :- 1 बस मालिक
बाइट :- 2 बस अशोशिएसन कर्मचारी
बाइट :- 3 यात्री
बाइट :- 4 मोहन लाल कुशवाहा (अध्यक्ष नगर पालिका पन्ना)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.