पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के आस-पास बसे गांवों में जंगली जानवरों ने आतंक मचा रखा है, जो आये दिन ग्रामीणों को घायल कर देते हैं, मवेशियों का शिकार कर देते हैं. जिसके चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ताजा मामला अजयगढ़ थाना क्षेत्र के हरसा गांव का है. जहां एक भालू ने एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से उसकी जान बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि घायल किसान मेहरबान सिंह अपने खेतों में जानवर चरा रहा था, तभी अचानक झाड़ियों में छिपे भालू ने एकाएक उन पर हमला कर दिया. जिसके चलते उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया. जिससे वहां मौजूद कुछ लोग मदद के लिए पहुंचे. जिसके बाद किसी तरह उसकी जान बच सकी. इस हमले से किसान के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं.