ETV Bharat / state

पन्ना: अनाथ आदिवासी बेटी की शादी में तहसीलदार समेत समाजसेवियों ने बढ़ाया मदद का हाथ - wedding wedding season

पन्ना जिले के पवई जनपद अंतर्गत आदिवासी बहुल मझगवा गांव में बिन मां- बाप के अनाथ बेटी की शादी में तहसीलदार समेत समाजसेवियों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. जिसकी स्थानीय लोगों ने सरहना की है.

Tehsildars and social workers helped in the marriage of tribal daughter IN PANNA
आदिवासी बेटी के ब्याह में तहसीलदार और समाजसेवियों ने की मदद
author img

By

Published : May 22, 2020, 12:01 PM IST

पन्ना। लॉकडाउन में पन्ना जिले के पवई जनपद अंतर्गत आदिवासी बहुल मझगवा गांव में बिन मां बाप के आदिवासी बेटी के विवाह में तहसीलदार और युवा समाजसेवियों ने आर्थिक मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. मझगवा गांव में आदिवासी बेटी की बारात आनी थी. बिन मां- बाप की बेटी के विवाह की जवाबदेही उसकी मौसी के कंधों पर थी. मौसी की भी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वो मानसिक तनाव में थी, जिसकी जानकारी सिमरिया तहसीलदार प्रेमनारायण सिंह को हुई. जो आदिवासी बिटिया की मदद के लिए आगे आए, जहां समाज सेवी और जय गुरुदेव मोहन्द्रा संगत विवाह स्थल पर पहुंचे.

ऐसे भावुक क्षणों में युवती को ढांढस बंधाकर तहसीलदार और युवा समाज सेवियों ने विवाह सामग्री देने के साथ ही आर्थिक सहायता देते हुए शुभकामनाएं दी. जिससे युवती की शादी हसी खुशी के साथ संपन्न हुई है. पूरे क्षेत्र में तहसीलदार और समाजसेवियों की मदद की लोगों ने प्रशंसा करते हुए सराहनीय कार्य माना है.

पन्ना। लॉकडाउन में पन्ना जिले के पवई जनपद अंतर्गत आदिवासी बहुल मझगवा गांव में बिन मां बाप के आदिवासी बेटी के विवाह में तहसीलदार और युवा समाजसेवियों ने आर्थिक मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. मझगवा गांव में आदिवासी बेटी की बारात आनी थी. बिन मां- बाप की बेटी के विवाह की जवाबदेही उसकी मौसी के कंधों पर थी. मौसी की भी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वो मानसिक तनाव में थी, जिसकी जानकारी सिमरिया तहसीलदार प्रेमनारायण सिंह को हुई. जो आदिवासी बिटिया की मदद के लिए आगे आए, जहां समाज सेवी और जय गुरुदेव मोहन्द्रा संगत विवाह स्थल पर पहुंचे.

ऐसे भावुक क्षणों में युवती को ढांढस बंधाकर तहसीलदार और युवा समाज सेवियों ने विवाह सामग्री देने के साथ ही आर्थिक सहायता देते हुए शुभकामनाएं दी. जिससे युवती की शादी हसी खुशी के साथ संपन्न हुई है. पूरे क्षेत्र में तहसीलदार और समाजसेवियों की मदद की लोगों ने प्रशंसा करते हुए सराहनीय कार्य माना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.