पन्ना। लॉकडाउन में पन्ना जिले के पवई जनपद अंतर्गत आदिवासी बहुल मझगवा गांव में बिन मां बाप के आदिवासी बेटी के विवाह में तहसीलदार और युवा समाजसेवियों ने आर्थिक मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. मझगवा गांव में आदिवासी बेटी की बारात आनी थी. बिन मां- बाप की बेटी के विवाह की जवाबदेही उसकी मौसी के कंधों पर थी. मौसी की भी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वो मानसिक तनाव में थी, जिसकी जानकारी सिमरिया तहसीलदार प्रेमनारायण सिंह को हुई. जो आदिवासी बिटिया की मदद के लिए आगे आए, जहां समाज सेवी और जय गुरुदेव मोहन्द्रा संगत विवाह स्थल पर पहुंचे.
ऐसे भावुक क्षणों में युवती को ढांढस बंधाकर तहसीलदार और युवा समाज सेवियों ने विवाह सामग्री देने के साथ ही आर्थिक सहायता देते हुए शुभकामनाएं दी. जिससे युवती की शादी हसी खुशी के साथ संपन्न हुई है. पूरे क्षेत्र में तहसीलदार और समाजसेवियों की मदद की लोगों ने प्रशंसा करते हुए सराहनीय कार्य माना है.