पन्ना। शारीरिक और योग शिक्षकों को बेरोजगारी का डर सता रहा है. 20 सालों से स्कूल शिक्षा विभाग में भर्ती नहीं किए जाने से गुस्साए युवा खेल और शारीरिक शिक्षा संघ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) के मौके पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया. इतना ही नहीं उन्होंने खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.
मध्यप्रदेश में एक भी भर्ती नहीं निकली
युवा खेल एवं शारीरिक शिक्षा संघ का कहना है कि मध्यप्रदेश राज्य पत्र क्रमांक 426 भोपाल सोमवार 30 जुलाई 2018 को जारी किया गया, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन से 28 जुलाई 2018 को प्रकाशित किया गया. पत्र में मध्यप्रदेश के राज्यपाल के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग शैक्षणिक संवर्ग से संबंधित निम्नलिखित सेवा शर्तें और भर्ती नियम जारी किए गए. पत्र में खेलकूद शिक्षक श्रेणी के 931 पद और खेलकूद शिक्षक श्रेणी के 807 पद स्वीकृत किए गए, लेकिन मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती में खेलकूद और योग शिक्षक के एक भी पद नहीं निकाले गए, जबकि नई शिक्षा पद्धति में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में रखा गया है.
मांगे पूरी नहीं होगी तो आंदोलन करेंगे
उन्होंने आगे कहा कि इससे सभी शारीरिक शिक्षा और योग शिक्षा के छात्रों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य राज्यों में खेल शिक्षकों की भर्तियां निकाली जा रही हैं. अगर सही समय पर भर्ती नहीं निकाली गई, हमारा भविष्य अंधकार में चला जाएगा. मध्यप्रदेश में कई शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में खेल शिक्षक और योग शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं. इन पदों के लिए अति जल्द ही भर्तियां निकाली जाएं. यदि जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हमें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.