ETV Bharat / state

अगस्त मुनि का सिद्धनाथ आश्रम बना खंडहर, कलेक्टर ने दौरा कर जीर्णोधार का दिया आश्वासन - mp

सलेहा क्षेत्र अन्तर्गत स्थित 6वीं सदी का अगस्त मुनि का सिद्धनाथ आश्रम प्रशासनिक उदासीनता का शिकार है. शासन की अनदेखी के कारण खंडहर में तब्दील होता जा रहा है.

अगस्त मुनि का सिद्धनाथ आश्रम बना खंडहर
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 10:08 PM IST

पन्ना। जिले के सलेहा क्षेत्र अन्तर्गत 6वीं सदी का अगस्त मुनि का सिद्धनाथ आश्रम स्थित है. इतिहास को अपने आप में समेटे यह आश्रम प्रशासन की अनदेखी के कारण खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. इस आश्रम का उल्लेख पौराणिक मान्यताओं और तुलसीदासकृत रामचरित्र मानस में भी मिलता है.


पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर सलेहा क्षेत्र में सिद्धनाथ आश्रम 6वीं सदी का आश्रम है. जानकारी के अनुसार यह स्थान रामवन पथ गमन के प्रमुख स्थानों में से एक है. पौराणिक मान्यताओं और तुलसीदासकृत रामचरित्र मानस में स्पष्ट रूप से यह उल्लेख किया गया है कि प्रभु श्रीराम अशुरो और निशातरो से ऋषि मुनियों और भक्तों को मुक्ति दिलाने अगस्त मुनि से शिक्षा ग्रहण की थी.

अगस्त मुनि का सिद्धनाथ आश्रम बना खंडहर


मान्यता है कि भगवान राम ने यहां पर अगस्त मुनि से अस्त्र शस्त्र की शिक्षा ग्रहण की थी. इस ऐतिहासिक स्थान में दुर्लभ मूर्तियां और कलाकृतियों का आपार भंडार है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते यह प्राचीन स्थान उपेक्षाओं का शिकार होता रहा है. हालांकि पन्ना कलेक्टर ने इस ऐतिहासिक दुर्लभ स्थान का दौरा कर इसके जीर्णोद्धार की बात कही है.

पन्ना। जिले के सलेहा क्षेत्र अन्तर्गत 6वीं सदी का अगस्त मुनि का सिद्धनाथ आश्रम स्थित है. इतिहास को अपने आप में समेटे यह आश्रम प्रशासन की अनदेखी के कारण खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. इस आश्रम का उल्लेख पौराणिक मान्यताओं और तुलसीदासकृत रामचरित्र मानस में भी मिलता है.


पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर सलेहा क्षेत्र में सिद्धनाथ आश्रम 6वीं सदी का आश्रम है. जानकारी के अनुसार यह स्थान रामवन पथ गमन के प्रमुख स्थानों में से एक है. पौराणिक मान्यताओं और तुलसीदासकृत रामचरित्र मानस में स्पष्ट रूप से यह उल्लेख किया गया है कि प्रभु श्रीराम अशुरो और निशातरो से ऋषि मुनियों और भक्तों को मुक्ति दिलाने अगस्त मुनि से शिक्षा ग्रहण की थी.

अगस्त मुनि का सिद्धनाथ आश्रम बना खंडहर


मान्यता है कि भगवान राम ने यहां पर अगस्त मुनि से अस्त्र शस्त्र की शिक्षा ग्रहण की थी. इस ऐतिहासिक स्थान में दुर्लभ मूर्तियां और कलाकृतियों का आपार भंडार है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते यह प्राचीन स्थान उपेक्षाओं का शिकार होता रहा है. हालांकि पन्ना कलेक्टर ने इस ऐतिहासिक दुर्लभ स्थान का दौरा कर इसके जीर्णोद्धार की बात कही है.

Intro:पन्ना।
एंकर-पन्ना जिले में वैसे तो पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं हैं जिसमे कई ऐतिहासिक धरोहर और प्राचीन मंदिर है ऐसा ही एक ऐतिहासिक मंदिर है जिले के सलेहा क्षेत्र अन्तर्गत अगस्त मुनि का सिद्धनाथ आश्रम,,,, 6वीं सदी का पुराना आश्रम है । रामवन पथ गमन के प्रमुख स्थानों में से एक यह स्थान भी सदियों पुराना है। पौराणिक मान्यताओं और तुलसीदासकृत रामचरित्र मानस में स्पष्ठ रूप से यह उल्लेख किया गया है कि प्रभु श्रीराम अशुरो और निश्चरो से ऋषि मुनियों और भक्तों को मुक्ति दिलाने अगस्त मुनि से शिक्षा ग्रहण की थी। लेकिन जिले की राजनैतिक उदासीनता के चलते यह प्राचीन स्थान उपेक्षाओं का शिकार होता रहा है । इस स्थान पर किसी का ध्यान आकर्षित नही हुआ है । जिस बजह से इस स्थान को न तो पर्यटन से जोड़ा गया है औऱ नही यहाँ पर कोई संरक्षण हेतु काम किये गए हैं । हालांकि पन्ना कलेक्टर ने इस ऐतिहासिक दुर्लभ स्थान का दौरा किया और यहां के हालातों को परखा औऱ जीर्णोद्धार की बात कही है ।
Body:पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर सलेहा क्षेत्र में सिद्धनाथ आश्रम 6वीं सदी का आश्रम है । जानकारी के अनुसार यह स्थान रामवन पथ गमन के प्रमुख स्थानों में से एक है । मान्यता है कि भगवान राम ने यहाँ पर अगस्त मुनि से अस्त्र शस्त्र की शिक्षा ग्रहण की थी औऱ यहाँ रुके थे । इस ऐतिहासिक स्थान में दुर्लभ मूर्तियां औऱ कलाकृतियों का आपार भंडार है ।लेकिन यहाँ पर असुरक्षित होने के कारण कई मूर्तियां चोरी हो गई।Conclusion:मुद्दा मीडिया में आने के बाद प्रशासन की नींद खुली और पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा अपनी टीम के साथ सिद्धनाथ आश्रम नदी पार करते हुए पहुँचे । उन्होंने पूरे आश्रम का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित भी किया है । कि जल्द यहाँ पुल निर्माण का स्टीमेट औऱ वन विभाग से चर्चा कर सामुहिक पट्टा बनवाया जाए और पुरातत्व विभाग से बात कर जल्द ही इस ऐतिहासिक आश्रम का जीर्णोद्धार किया जाए और इसे पर्यटन से जोड़ा जाए।
बाइट :- 1 अजय चौरसिया(जानकार)
बाइट :- अर्जुन चौरसिया(स्थानिय निवासी)
बाइट :- 3 कर्मवीर शर्मा (कलेक्टर पन्ना)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.