पन्ना। झमाझम बारिश की वजह से पवई की कृषि उपज मंडी में धान खरीदी केंद्रों पर रखी सैकड़ों क्विंटल धान भीग गई. आस-पास जलभराव के हालात बन गए. हालातों का जायजा लेने मौके पर पवई एसडीएम रचना शर्मा व तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी पहुंचीं. अव्यवस्थाओं के चलते एसडीएम ने समिति प्रबंधक व कंप्यूटर ऑपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
मौसम खराब होने के बावजूद खरीदी केंद्र पर पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. इसके अलावा किसानों की शिकायत थी कि उन्हें खरीदी का एसएमएस नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से वे धान नहीं बेच पा रहे हैं. ऐसे में इन अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की है. एसडीएम ने कहा कि सख्त निर्देश दिए कि धान खरीदी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.