पन्ना। रैपुरा तहसील के ग्राम पंचायत बारी के ग्राम बारी में सात साल के राजकुमार की पानी में डूबने से मौत हो गई. दमोह के ग्राम चिरईपानी में रहने वाला राजकुमार मकर संक्रांति के पर्व पर अपने नाना नानी के यहां ग्राम बारी आया हुआ था.
दोपहर में वह ग्राम बारी के जमुनहा तालाब के पास बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी वह तालाब में कांच की बोतल में पानी भरने के लिए गया. उसका पांव फिसल गया और वो तालाब के गहरे पानी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हरदुआ चौकी पुलिस और सिमरिया पुलिस मौके पर जाकर मामले की जांच कर रही है.
कुछ महीने पहले इसी तालाब में डूब कर एक बच्ची और उसकी मां की भी मौत हो गई थी. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने तालाब में कोई बैरिकेट नहीं लगाए.