पन्ना। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पन्ना पहुंचे. पुलिस कंट्रोल रूम में उन्होंने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और सभी थाना प्रभारियों के साथ कोविड संक्रमण को लेकर समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना कंट्रोल और उपचार संबंधी आवश्यक वस्तुओं के बारे में भी जानकारी ली.
कम पॉजिटिविटी रेट रहा, तभी कर्फ्यू हटाया जाएगा
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पन्ना की स्थिति बाकी जगहों से अच्छी हैं. यहां पर ऑक्सीजन और दवाईयों की कोई कमी नहीं हैं. व्यवस्थाएं भी दुरुस्त हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अगर शहर में पांच प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी रेट रहा, तभी मध्य प्रदेश से कोरोना कर्फ्यू हटाया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद भी वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे युवा
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश तैयारी हैं. हमारे पास अभी भी बेड खाली पड़े हैं. हमारे पास ऑक्सीजन की भी कोई कमी नहीं हैं. कोरोना को हमने नियंत्रित कर लिया हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान जो भी भ्रामक या अफवाह फैलाता हैं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.