ETV Bharat / state

सिद्धनाथ मंदिर मार्ग पर होगा रपटे का निर्माण, नदी पार कर जाना पड़ता था मंदिर

author img

By

Published : Nov 15, 2020, 8:20 AM IST

पन्ना जिले के गुनौर ब्लॉक के सिद्धनाथ मंदिर पर पहुंचने के लिए प्रशासन ने नदी पर रपटे का निर्माण करने के निर्देश दिए हैं. लंबे समय से लोगों के द्वारा रपटा बनाने की मांग की जा रही थी.

Siddhanath Temple
सिद्धनाथ मंदिर

पन्ना। गुनौर ब्लॉक के सिद्धनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी, यहां तक की बारिश के दिनों श्रद्धालु नदी पार कर भगवान के दर्शन पहुंचते थे. भक्तों की इस समस्या का निराकरण करते हुए प्रशासन ने सिद्धनाथ मंदिर मार्ग पर पड़ने वाली नदी पर रपटे के निर्माण करने का निर्देश दिया है. दरअसल, गुनौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सलेहा के सिद्धनाथ मंदिर मार्ग में पड़ने वाले नदी पर रपटे का निर्माण कराए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने रपटे का निर्माण कराने के निर्देश दिए है. जिससे लोगों को बारामासी मार्ग उपलब्ध हो सकें.

सिद्धनाथ मंदिर
जहां पड़े रघुवर के चरण

वहीं कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला पंचायत की ओर से सिद्धनाथ मंदिर मार्ग में पड़ने वाली नदी पर रपटा निर्माण के लिए औपचाकिर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि नदी पर रपटा बनने के बाद आश्रम तक 12 महीने श्रद्धालुओं दर्शन करने आ सकेंगे.

Siddhanath Temple
सिद्धनाथ मंदिर

श्रीराम पथ गमन मार्ग से जुड़ा आश्रम

श्रीराम पथ गमन मार्ग में पन्ना जिले के चार धार्मिक स्थल हैं. इनमें बृहस्पतिकुंड बृजपुर, सुतीक्षण आश्रम सारंग धाम पन्ना, ऋषि अग्निजिह्वा का आश्रम शामिल हैं. बड़ागाव और अगस्तमुनि का आश्रम सिद्धनाथ धाम सलेहा है. सिद्धनाथ आश्रम अगस्त मुनि की तपोस्थली के रूप में प्रसिद्ध है. यह मंदिर छठवीं सदी का है.

rapta will be built on siddhnath temple
सिद्धनाथ मंदिर मार्ग पर होगा रपटे का निर्माण
Siddhanath Temple
सिद्धनाथ मंदिर

नहीं होता मंदिर का रखरखाव

सिद्धानाथ मंदिर के चारों ओर बनी सीढ़ियों में खरपतवार उग आई है. यहां न सुरक्षा के इंतजाम है, और न ही समुचित साफ सफाई होती है. यहां तक की मंदिर की दीवारों में जड़ी कई मूर्तियां पूर्व में चोरी हो चुकी है. यहां अभी तक पहुंच मार्ग तक नहीं बन पाया है. आश्रम नदी के किनारे है. लोगों को आश्रम तक जाने के लिए पैदल ही नदी पार करके जाना होता है. श्रद्धालुओं की मांग के बाद भी यहां अभी तक पुल नहीं बनाया जा सका था.

पन्ना। गुनौर ब्लॉक के सिद्धनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी, यहां तक की बारिश के दिनों श्रद्धालु नदी पार कर भगवान के दर्शन पहुंचते थे. भक्तों की इस समस्या का निराकरण करते हुए प्रशासन ने सिद्धनाथ मंदिर मार्ग पर पड़ने वाली नदी पर रपटे के निर्माण करने का निर्देश दिया है. दरअसल, गुनौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सलेहा के सिद्धनाथ मंदिर मार्ग में पड़ने वाले नदी पर रपटे का निर्माण कराए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने रपटे का निर्माण कराने के निर्देश दिए है. जिससे लोगों को बारामासी मार्ग उपलब्ध हो सकें.

सिद्धनाथ मंदिर
जहां पड़े रघुवर के चरण

वहीं कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला पंचायत की ओर से सिद्धनाथ मंदिर मार्ग में पड़ने वाली नदी पर रपटा निर्माण के लिए औपचाकिर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि नदी पर रपटा बनने के बाद आश्रम तक 12 महीने श्रद्धालुओं दर्शन करने आ सकेंगे.

Siddhanath Temple
सिद्धनाथ मंदिर

श्रीराम पथ गमन मार्ग से जुड़ा आश्रम

श्रीराम पथ गमन मार्ग में पन्ना जिले के चार धार्मिक स्थल हैं. इनमें बृहस्पतिकुंड बृजपुर, सुतीक्षण आश्रम सारंग धाम पन्ना, ऋषि अग्निजिह्वा का आश्रम शामिल हैं. बड़ागाव और अगस्तमुनि का आश्रम सिद्धनाथ धाम सलेहा है. सिद्धनाथ आश्रम अगस्त मुनि की तपोस्थली के रूप में प्रसिद्ध है. यह मंदिर छठवीं सदी का है.

rapta will be built on siddhnath temple
सिद्धनाथ मंदिर मार्ग पर होगा रपटे का निर्माण
Siddhanath Temple
सिद्धनाथ मंदिर

नहीं होता मंदिर का रखरखाव

सिद्धानाथ मंदिर के चारों ओर बनी सीढ़ियों में खरपतवार उग आई है. यहां न सुरक्षा के इंतजाम है, और न ही समुचित साफ सफाई होती है. यहां तक की मंदिर की दीवारों में जड़ी कई मूर्तियां पूर्व में चोरी हो चुकी है. यहां अभी तक पहुंच मार्ग तक नहीं बन पाया है. आश्रम नदी के किनारे है. लोगों को आश्रम तक जाने के लिए पैदल ही नदी पार करके जाना होता है. श्रद्धालुओं की मांग के बाद भी यहां अभी तक पुल नहीं बनाया जा सका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.