पन्ना। लोगों की समस्या का समाधान हो सके, इसके लिए सरकार ने जनसुनवाई योजना शुरू की. पन्ना में जनसुनवाई मजाक बनकर रह गई है. जनसुनवाई में आने वाले गरीब लोग, ग्रामीण और मजदूरों को भी जनसुनवाई एक मजाक लगने लगी है. लोगों का कहना है कि जनसुनवाई में समस्या के लिए आवेदन दिए साल-साल भर हो गए, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है.
पन्ना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दिन दूर-दूर से लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं. लेकिन एक- दो नहीं बल्कि कई बार और कई महीनों से आवेदन देने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है. आवेदन देने आए लोगों को भी जनसुनवाई महज एक मजाक लगने लगा है. कई ऐसे ग्रामीण हैं जो मजदूरी का काम करते है और मंगलवार को अपनी मजदूरी छोड़ किराया लगा कर जनसुनवाई में आते हैं लेकिन मायूस हो कर वापस चले जाते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि वे भूखे-प्यासे लंबी लाइनों में लगे रहते हैं. आने जाने में पैसे के साथ वक्त भी बर्बाद होता है. कलेक्टर ने लोगों की समस्या के समाधान का भरोसा दिया है.