ETV Bharat / state

1 महीने बाद हुआ अंधे कत्ल का खुलासा, खेत में बनी झोपड़ी में मिला था शव

पन्ना में पिछले महीने हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 6:11 PM IST

Police reveals blind murder in Panna
1 महीने बाद हुआ अंधे कत्ल का खुलासा

पन्ना। जिले में एक महीने पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मृतक की हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

1 महीने बाद हुआ अंधे कत्ल का खुलासा

बता दें कि ताला गांव निवासी जाहर प्रजापति जो खेती करता था. कुछ दिन पहले खेत में झोपड़ी बनाकर रखवाली करने के लिये सोया हुआ था. तब रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर के सिर पर दाहिने कान में कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. दूसरे दिन सुबह घटनास्थल पर तीरथ प्रजापति को खड़े देखा था जो गुपचुप नदी की ओर चला गया था. रिपोर्ट पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी.

पुलिस अधीक्षक ने अंधे हत्या का खुलासा करने के लिये अज्ञात अपराधियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने के लिये एक टीम बनाई थी. जिसमें बीएस परिहार एसडीओपी पवई के मार्गदर्शन में हत्या के अपराधियों का पता लगाया गया और प्रकरण के मुख्य आरोपी तीरथ प्रजापति के साथ भागीरथ, जगन्नाथ, भगवत, सियाशरण और जीता प्रसाद को गिरफ्तार करते हुए घटना में रक्त रंजित कुल्हाड़ी जब्त की गई. गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को न्यायालय पवई में पेश किया गया.

पन्ना। जिले में एक महीने पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मृतक की हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

1 महीने बाद हुआ अंधे कत्ल का खुलासा

बता दें कि ताला गांव निवासी जाहर प्रजापति जो खेती करता था. कुछ दिन पहले खेत में झोपड़ी बनाकर रखवाली करने के लिये सोया हुआ था. तब रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर के सिर पर दाहिने कान में कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. दूसरे दिन सुबह घटनास्थल पर तीरथ प्रजापति को खड़े देखा था जो गुपचुप नदी की ओर चला गया था. रिपोर्ट पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी.

पुलिस अधीक्षक ने अंधे हत्या का खुलासा करने के लिये अज्ञात अपराधियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने के लिये एक टीम बनाई थी. जिसमें बीएस परिहार एसडीओपी पवई के मार्गदर्शन में हत्या के अपराधियों का पता लगाया गया और प्रकरण के मुख्य आरोपी तीरथ प्रजापति के साथ भागीरथ, जगन्नाथ, भगवत, सियाशरण और जीता प्रसाद को गिरफ्तार करते हुए घटना में रक्त रंजित कुल्हाड़ी जब्त की गई. गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को न्यायालय पवई में पेश किया गया.

Intro:एक माह बाद पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा खेत में बनी झोपड़ी में धारदार हथियार से की गई थी हत्या
शाह नगर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर किया आरोपियों को गिरफ्तार । जमीनी विवाद के चलते की गई थी हत्या ।

एंकर ग्राम ताला निवासी जाहर प्रजापति पिता किशोरी प्रजापति उम्र 35 वर्ष जो अधिया में खेत लेकर खेती का कार्य करता था विगत 23:11 2019 की रात वह ग्राम ताला के बरमदाना खेत में झोपड़ी बनाकर खेत मे रखवाली करते हुये सोया हुआ था तब रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने जाहर के सिर पर तथा दाहिने कान में कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी दूसरे दिन प्रात 7:00 बजे घटनास्थल पर तीरथ प्रजापति को खड़े देखा था जो गुपचुप नदी की ओर चला गया था रिपोर्ट पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 260/19 धारा 302 भादंवि का अपराध थाना शाहनगर में पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त अंधी हत्या का खुलासा करने एवं अज्ञात अपराधियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने हेतु एक टीम गठित की गई थी बीएस परिहार एसडीओपी पवई के कुशल मार्गदर्शन में इस गंभीर एवं अंधी हत्या के अपराधियों का पता लगाया गया और प्रकरण के आरोपी मुख्य आरोपी तीरथ प्रजापति पिता धनवा प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी ताला , के साथ भागीरथ पिता घनुआ प्रजापति उम्र 37 वर्ष निवासी ताला , जगन्नाथ पिता घनुआ प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी ताला , भगवत पिता फेरन प्रजापति उम्र 50 वर्ष निवासी ताला , सियाशरण पिता भगवत प्रजापति उम्र 31 वर्ष निवासी ताला तथा जीता प्रसाद पिता भगवत प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी ताला को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित कुल्हाड़ी जप्त की गई अपराधियों का मृतक प्रजापति व उसके परिवार से पुराना जमीनी संबंधी विवाद होने के कारण रंजिश चल रही थी जो पुरानी रंजिश के कारण अपराधियों द्वारा मृतक जाहर प्रजापति को कुल्हाड़ी से सिर में मारकर हत्या की गई ।अपराधियों द्वारा घटना के पूर्व अपराधिक षड़यंत्र किया जाकर रात के समय घटना को अंजाम दिया गया अतः प्रकरण में धारा 201 , 120 बी , 34 भारतीय दंड विधान के तहत धारा बढ़ाई गई है गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय पवई में पेश किया गया
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक ए पी सिंह बघेल सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक ए यस आई प्रधान आरक्षक राघवेंद्र प्रधान प्रधान आरक्षक किशुन लाल प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद प्रजापति प्रधान आरक्षक आरक्षक सुरेश यादव रंजीत सिंह रणधीर दांगी विष्णु धुर्वे अनिल सिह बघेल गजेन्द उरमलिया एवं चालक सुरेन्द दहायत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बाइट ए पी सिंह बघेल थाना प्रभारी शाह नगर । नगरBody:एक माह बाद पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा खेत में बनी झोपड़ी में धारदार हथियार से की गई थी हत्या
शाह नगर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर किया आरोपियों को गिरफ्तार । जमीनी विवाद के चलते की गई थी हत्या ।

एंकर ग्राम ताला निवासी जाहर प्रजापति पिता किशोरी प्रजापति उम्र 35 वर्ष जो अधिया में खेत लेकर खेती का कार्य करता था विगत 23:11 2019 की रात वह ग्राम ताला के बरमदाना खेत में झोपड़ी बनाकर खेत मे रखवाली करते हुये सोया हुआ था तब रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने जाहर के सिर पर तथा दाहिने कान में कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी दूसरे दिन प्रात 7:00 बजे घटनास्थल पर तीरथ प्रजापति को खड़े देखा था जो गुपचुप नदी की ओर चला गया था रिपोर्ट पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 260/19 धारा 302 भादंवि का अपराध थाना शाहनगर में पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त अंधी हत्या का खुलासा करने एवं अज्ञात अपराधियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने हेतु एक टीम गठित की गई थी बीएस परिहार एसडीओपी पवई के कुशल मार्गदर्शन में इस गंभीर एवं अंधी हत्या के अपराधियों का पता लगाया गया और प्रकरण के आरोपी मुख्य आरोपी तीरथ प्रजापति पिता धनवा प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी ताला , के साथ भागीरथ पिता घनुआ प्रजापति उम्र 37 वर्ष निवासी ताला , जगन्नाथ पिता घनुआ प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी ताला , भगवत पिता फेरन प्रजापति उम्र 50 वर्ष निवासी ताला , सियाशरण पिता भगवत प्रजापति उम्र 31 वर्ष निवासी ताला तथा जीता प्रसाद पिता भगवत प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी ताला को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित कुल्हाड़ी जप्त की गई अपराधियों का मृतक प्रजापति व उसके परिवार से पुराना जमीनी संबंधी विवाद होने के कारण रंजिश चल रही थी जो पुरानी रंजिश के कारण अपराधियों द्वारा मृतक जाहर प्रजापति को कुल्हाड़ी से सिर में मारकर हत्या की गई ।अपराधियों द्वारा घटना के पूर्व अपराधिक षड़यंत्र किया जाकर रात के समय घटना को अंजाम दिया गया अतः प्रकरण में धारा 201 , 120 बी , 34 भारतीय दंड विधान के तहत धारा बढ़ाई गई है गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय पवई में पेश किया गया
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक ए पी सिंह बघेल सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक ए यस आई प्रधान आरक्षक राघवेंद्र प्रधान प्रधान आरक्षक किशुन लाल प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद प्रजापति प्रधान आरक्षक आरक्षक सुरेश यादव रंजीत सिंह रणधीर दांगी विष्णु धुर्वे अनिल सिह बघेल गजेन्द उरमलिया एवं चालक सुरेन्द दहायत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बाइट ए पी सिंह बघेल थाना प्रभारी शाह नगर । नगरConclusion:एक माह बाद पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा खेत में बनी झोपड़ी में धारदार हथियार से की गई थी हत्या
शाह नगर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर किया आरोपियों को गिरफ्तार । जमीनी विवाद के चलते की गई थी हत्या ।

एंकर ग्राम ताला निवासी जाहर प्रजापति पिता किशोरी प्रजापति उम्र 35 वर्ष जो अधिया में खेत लेकर खेती का कार्य करता था विगत 23:11 2019 की रात वह ग्राम ताला के बरमदाना खेत में झोपड़ी बनाकर खेत मे रखवाली करते हुये सोया हुआ था तब रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने जाहर के सिर पर तथा दाहिने कान में कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी दूसरे दिन प्रात 7:00 बजे घटनास्थल पर तीरथ प्रजापति को खड़े देखा था जो गुपचुप नदी की ओर चला गया था रिपोर्ट पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 260/19 धारा 302 भादंवि का अपराध थाना शाहनगर में पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त अंधी हत्या का खुलासा करने एवं अज्ञात अपराधियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने हेतु एक टीम गठित की गई थी बीएस परिहार एसडीओपी पवई के कुशल मार्गदर्शन में इस गंभीर एवं अंधी हत्या के अपराधियों का पता लगाया गया और प्रकरण के आरोपी मुख्य आरोपी तीरथ प्रजापति पिता धनवा प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी ताला , के साथ भागीरथ पिता घनुआ प्रजापति उम्र 37 वर्ष निवासी ताला , जगन्नाथ पिता घनुआ प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी ताला , भगवत पिता फेरन प्रजापति उम्र 50 वर्ष निवासी ताला , सियाशरण पिता भगवत प्रजापति उम्र 31 वर्ष निवासी ताला तथा जीता प्रसाद पिता भगवत प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी ताला को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित कुल्हाड़ी जप्त की गई अपराधियों का मृतक प्रजापति व उसके परिवार से पुराना जमीनी संबंधी विवाद होने के कारण रंजिश चल रही थी जो पुरानी रंजिश के कारण अपराधियों द्वारा मृतक जाहर प्रजापति को कुल्हाड़ी से सिर में मारकर हत्या की गई ।अपराधियों द्वारा घटना के पूर्व अपराधिक षड़यंत्र किया जाकर रात के समय घटना को अंजाम दिया गया अतः प्रकरण में धारा 201 , 120 बी , 34 भारतीय दंड विधान के तहत धारा बढ़ाई गई है गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय पवई में पेश किया गया
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक ए पी सिंह बघेल सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक ए यस आई प्रधान आरक्षक राघवेंद्र प्रधान प्रधान आरक्षक किशुन लाल प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद प्रजापति प्रधान आरक्षक आरक्षक सुरेश यादव रंजीत सिंह रणधीर दांगी विष्णु धुर्वे अनिल सिह बघेल गजेन्द उरमलिया एवं चालक सुरेन्द दहायत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बाइट ए पी सिंह बघेल थाना प्रभारी शाह नगर । नगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.