पन्ना। धनतेरस के मौके पर देश में जहां एक ओर बाजार और दुकानदार मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, वही धनतेरस में दुकानदारों को अच्छा खासा मुनाफा होने की उम्मीद है. इसी वजह से व्यापारी भी अपनी दुकानों में ग्राहकों की पसंद के सामान रख लेते हैं, लेकिन जब मंदी के चलते उनके सामान की बिक्री नहीं हो पाती तो निश्चित ही उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है.
मंदी होने के बावजूद लोगों में सामान खरीदने का क्रेज देखने को मिल रहा है. चार पहिया वाहन की एजेंसी संचालकों का कहना है कि मंदी के बाद भी लोग पिछले साल की तुलना में गाड़ी खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. वहीं सोने-चांदी के दुकानदारों का कहना है कि सोना महंगा होने की वजह से लोगों ने सोने से किनारा काट लिया है.