पन्ना। पवई में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से भागा मरीज अपने घर चला गया है, जिसके बाद प्रशासन ने उसे होम आइशोलेट कर दिया है. प्रशासन ने उस मोहल्ले को भी सील कर दिया है, जहां मरीज रहता था. पुलिस और स्वास्थ विभाग मरीज के गायब होने के बाद से ही उसकी तलाश में जुटा था.
बीएमओ डॉ ओमहरि शर्मा ने बताया कि मरीज इस बात से नाराज होकर भागा था कि उसे कोई कोरोना के लक्षण नहीं हैं और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. भागे हुए कोरोना मरीज के मिल जाने की खबर लगी है, जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ विभाग ने राहत की सांस ली.
बताया जा रहा है देवरी का रहने वाला युवक बीते रोज ही कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था. बुधवार को शाम 4 बजे जब केयर टेकर दवा देने गए तो पाया कि वो वहां मौजूद नहीं है. काफी खोजने के बाद भी जब मरीज नहीं मिला तो सूचना प्रशासन को दी गई और प्रशासन के निर्देश पर शाहनगर पुलिस ने उसके घर के आस पास चौकसी बढ़ा दी थी.