पन्ना। बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए वर्ष 2023 पर्यटकों की दृष्टि से शानदार रहा. यहां जुलाई से अभी तक एक लाख के करीब पर्यटकों ने पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया है. बता दें की पर्यटकों के आने से पन्ना टाइगर रिजर्व को कोर में भ्रमण करने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटकों से 77 लाख 88 हजार 429 रुपए की आय प्राप्त हुई है. जबकि बफर में भ्रमण करने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटकों से 12 लाख 90 हजार 548 रुपए की आय भी प्राप्त हुई है.
न्यू ईयर के लिए अभी से टिकट फुल: बता दें की दिसंबर के लास्ट हफ्ते और न्यू ईयर के शुरुआती सप्ताह के लिए टिकिट अभी से फुल हो चुके हैं. जिससे इस आय के ओर बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. यहां पर्यटकों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बाघिन पी-151 और उसके 4 शावक बने हुए हैं, जो मंडला गेट से इंटर करने के बाद ही पर्यटकों को आसानी से दिख जाते हैं. पर्यटकों को भी इनकी अटखेलियां काफी रोमांचित कर रही हैं.
1981 में बना था पन्ना टाइगर रिजर्व: इसके साथ है पन्ना टाइगर रिजर्व की सुंदर वादियां भी आकषर्ण का केंद्र बनी हैं. बाघों के साथ-साथ तेंदुआ, हिरण और गिद्धों की विभिन्न प्रजाति पर्यटकों को लुभा रही हैं. फील्ड डायरेक्टर बृजेन्द्र झा ने बताया कि ''लगातार यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी साल फिल्म स्टार रवीना टंडन भी अपने परिवार के साथ आई थीं.'' जानकारी के लिए बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिले में फैला हुआ है. 1981 में इसकी स्थापना हुई थी, जबकि 1994 में भारत सरकार ने इसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था.