पन्ना। जिले के बहुचर्चित नीलेश द्विवेदी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सहित 8 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. स्पाक्स के पूर्व जिलाध्यक्ष और बीजेपी नेता नीलेश द्विवेदी की राजनीतिक बुराई के कारण गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद गुस्साए लोगों और परिजनों ने नेशनल हाइवे-39 पर चक्का जाम भी किया था.
सरपंच के चुनाव की दुश्मनी खूनखराबे में बदल गई थी दिनांक 26 जुलाई को नीलेश द्विवेदी जब बाजार से सब्जी लेकर वापस जा रहा था तब रास्ते मे सुनसान जगह पर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड में 4 नामजद और 2 अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जबकि मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी.
पुलिस ने मुख्य आरोपी वासुदेव बुंदेला सहित जगदीश सिंह, भूपत अहिरवार, सत्तार मोहम्मद, महिपाल सिंह, विकास द्विवेदी, मानवेंद्र सिंह, विवेक सिंह और अभिषेक शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 कट्टा और 2 ज़िंदा कारतूस भी बरामद किये हैं.