ETV Bharat / state

Republic Day 2022: MP की लाडली का कमाल, 18,000 फीट ऊंची चंद्रशिला की चोटी पर इस दिन फहराएगी तिरंगा - गणतंत्र दिवस पर चंद्रशिला पर ध्वजारोहण करेगी

पन्ना की गौरी एक बार फिर से देश का नाम रोशन करने में जुट गई है. गणतंत्र दिवस 2022 (Republic Day 2022) के मौके पर गौरी दुर्गम पहाड़ चंद्रशिला की चोटी पर ध्वजारोहण करेगी. (Panna girl hoist Indian flag)

Panna girl hoist Indian flag at chandrashila
पन्ना की गौरी चंद्रशिला की चोटी पर चढ़ेगी
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 7:12 PM IST

पन्ना। पर्वतारोही बेटी गौरी अरजरिया एक बार फिर पन्ना और प्रदेश का नाम रोशन करने में जुट गई है. गौरी गणतंत्र दिवस पर दुर्गम पहाड़ चंद्रशिला की चोटी पर ध्वजारोहण करेगी. इस कड़कड़ाती ठंड के बीच उत्तराखंड की अठारह हजार फीट ऊंची दुर्गम पहाड़ चंद्रशिला की चोटी पर गौरी ने राष्ट्रगान गायन कर अमृत महोत्सव मनाने का ठाना है. इसके लिए वह तैयारियों में जुट गई हैं. (Panna girl climbs chandrashila)

पन्ना की गौरी चंद्रशिला की चोटी पर चढ़ेगी
गौरी की तैयारी?गौरी चोटी को फतह करने के लिए कई तरह के नुस्खे अजमा रही है. अपने आप को फिट रखने के लिए लाडली हर दिन 10 किलोमीटर की दौड़ लगाती है. साथ ही वह साइकलिंग और सूर्य नमस्कार भी कर रहीं है. इस बीच गौरी अरजरिया की सफलता के लिए जिला प्रशासन की ओर से पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने शुभकामनाएं दी हैं. इस सबको लेकर गौरी ने सभी ग्राम वासियों और प्रशासन का धन्यवाद किया है. (Panna girl hoist flag on republic day)गणतंत्र दिवस 2022 : राजपथ पर नहीं दिखेगी एमपी की झांकी, कांग्रेस ने बताया आदिवासियों का अपमानकई पहाड़ों पर कर चुकीं है चढ़ाई इससे पहले भी गौरी ने देश के कई नामचीन पहाड़ों पर चढाई कर फतह हासिल की है. उसने पन्ना और मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है. पन्ना जिले के सिमरिया की एक किसान की बेटी ने इससे पहले पश्चिम बंगाल में स्थित रेनोक सबमिट किया था. जिसकी ऊंचाई सत्रह हजार फीट थी. इसके अलावा गौरी ने पिछले साल 26 जनवरी 2021 को उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ पीक की जिसकी ऊंचाई बारह हजार 500 फीट थी उस पर भी चढ़ाई कर चुकी है. तीसरी उपलब्धि उसने अक्टूबर 2021 में बिधान चंद्र रॉय पर्वत की अठारह हजार फीट ऊंची चोटी पर चढ़ाई कर देश में सुर्खियां बटोरी थी. पन्ना जिला प्रशासन ने उसे इसके बाद ब्रांड अम्बेसडर बनाया था.

पन्ना। पर्वतारोही बेटी गौरी अरजरिया एक बार फिर पन्ना और प्रदेश का नाम रोशन करने में जुट गई है. गौरी गणतंत्र दिवस पर दुर्गम पहाड़ चंद्रशिला की चोटी पर ध्वजारोहण करेगी. इस कड़कड़ाती ठंड के बीच उत्तराखंड की अठारह हजार फीट ऊंची दुर्गम पहाड़ चंद्रशिला की चोटी पर गौरी ने राष्ट्रगान गायन कर अमृत महोत्सव मनाने का ठाना है. इसके लिए वह तैयारियों में जुट गई हैं. (Panna girl climbs chandrashila)

पन्ना की गौरी चंद्रशिला की चोटी पर चढ़ेगी
गौरी की तैयारी?गौरी चोटी को फतह करने के लिए कई तरह के नुस्खे अजमा रही है. अपने आप को फिट रखने के लिए लाडली हर दिन 10 किलोमीटर की दौड़ लगाती है. साथ ही वह साइकलिंग और सूर्य नमस्कार भी कर रहीं है. इस बीच गौरी अरजरिया की सफलता के लिए जिला प्रशासन की ओर से पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने शुभकामनाएं दी हैं. इस सबको लेकर गौरी ने सभी ग्राम वासियों और प्रशासन का धन्यवाद किया है. (Panna girl hoist flag on republic day)गणतंत्र दिवस 2022 : राजपथ पर नहीं दिखेगी एमपी की झांकी, कांग्रेस ने बताया आदिवासियों का अपमानकई पहाड़ों पर कर चुकीं है चढ़ाई इससे पहले भी गौरी ने देश के कई नामचीन पहाड़ों पर चढाई कर फतह हासिल की है. उसने पन्ना और मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है. पन्ना जिले के सिमरिया की एक किसान की बेटी ने इससे पहले पश्चिम बंगाल में स्थित रेनोक सबमिट किया था. जिसकी ऊंचाई सत्रह हजार फीट थी. इसके अलावा गौरी ने पिछले साल 26 जनवरी 2021 को उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ पीक की जिसकी ऊंचाई बारह हजार 500 फीट थी उस पर भी चढ़ाई कर चुकी है. तीसरी उपलब्धि उसने अक्टूबर 2021 में बिधान चंद्र रॉय पर्वत की अठारह हजार फीट ऊंची चोटी पर चढ़ाई कर देश में सुर्खियां बटोरी थी. पन्ना जिला प्रशासन ने उसे इसके बाद ब्रांड अम्बेसडर बनाया था.
Last Updated : Jan 22, 2022, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.