पन्ना। पर्वतारोही बेटी गौरी अरजरिया एक बार फिर पन्ना और प्रदेश का नाम रोशन करने में जुट गई है. गौरी गणतंत्र दिवस पर दुर्गम पहाड़ चंद्रशिला की चोटी पर ध्वजारोहण करेगी. इस कड़कड़ाती ठंड के बीच उत्तराखंड की अठारह हजार फीट ऊंची दुर्गम पहाड़ चंद्रशिला की चोटी पर गौरी ने राष्ट्रगान गायन कर अमृत महोत्सव मनाने का ठाना है. इसके लिए वह तैयारियों में जुट गई हैं. (Panna girl climbs chandrashila)
Republic Day 2022: MP की लाडली का कमाल, 18,000 फीट ऊंची चंद्रशिला की चोटी पर इस दिन फहराएगी तिरंगा - गणतंत्र दिवस पर चंद्रशिला पर ध्वजारोहण करेगी
पन्ना की गौरी एक बार फिर से देश का नाम रोशन करने में जुट गई है. गणतंत्र दिवस 2022 (Republic Day 2022) के मौके पर गौरी दुर्गम पहाड़ चंद्रशिला की चोटी पर ध्वजारोहण करेगी. (Panna girl hoist Indian flag)
पन्ना की गौरी चंद्रशिला की चोटी पर चढ़ेगी
पन्ना। पर्वतारोही बेटी गौरी अरजरिया एक बार फिर पन्ना और प्रदेश का नाम रोशन करने में जुट गई है. गौरी गणतंत्र दिवस पर दुर्गम पहाड़ चंद्रशिला की चोटी पर ध्वजारोहण करेगी. इस कड़कड़ाती ठंड के बीच उत्तराखंड की अठारह हजार फीट ऊंची दुर्गम पहाड़ चंद्रशिला की चोटी पर गौरी ने राष्ट्रगान गायन कर अमृत महोत्सव मनाने का ठाना है. इसके लिए वह तैयारियों में जुट गई हैं. (Panna girl climbs chandrashila)
Last Updated : Jan 22, 2022, 7:12 PM IST