ETV Bharat / state

पन्ना में एक झटके में बदली मजदूर की किस्मत, 60 लाख का हीरा मिला

पन्ना के एक मजदूर की तमन्ना पूरी हो गई है. एक मजदूर को कृष्णा कल्याणपुर की एक उथली हीरा खदान में 13 कैरेट का बड़ा हीरा मिला. जिसकी (panna farmer found 13 carats diamond) कीमत करीब 60 लाख रुपए है.(panna farmer diamond 60 lakhs)

panna diamond farmer
एक झटके में बदली मजदूर की किस्मत
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:06 PM IST

पन्ना। मध्य प्रदेश के एक मजदूर की किस्मत एक झटके में बदल गई. पन्ना की खान में उसे 60 लाख का हीरा मिला है. कृष्णा कल्याणपुर पटी की एक उथली हीरा खदान में 13.54 कैरेट का बड़ा हीरा मिला. हीरा मिलने से मजदूर मुलायम की खुशी का ठिकाना नहीं है. (panna farmer found 13 carats diamond) इसके साथ ही छह और हीरे भी मिले हैं. ये दिन पन्ना के लिए डायमंड डे साबित हुआ है.

panna diamond farmer
एक झटके में लखपति बना मुलायम, 60 लाख का हीरा मिला

एक झटके में लखपति बना मजदूर, 60 लाख का हीरा मिला

पन्ना की धरती हमेशा खूबसूरत हीरे उगलती है. पूरी दुनिया में खूबसूरत और सर्वोत्तम क्वालिटी के जेम हीरे यहां मिलते हैं. यह हीरा जब किसी गरीब को मिलता है तो सुर्खियों बन जाती है. ऐसे ही पन्ना में हुआ, जब आदिवासी किसान मजदूर मुलायम सिंह ने (panna farmer diamond 60 lakhs)अपने छह साथियों के साथ खदान लगाई. किस्मत ने जोर मारा और उसे 13 कैरेट का हीरा मिला.

किसान मुलायम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, 60 लाख का हीरा मिला

बच्चों को पढ़ाऊंगा, खेती बढ़ाऊंगा

हीरा मिलने के बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है. मजदूर ने कहा कि हीरा बेचने से जो पैसा मिलेगा उससे बच्चो को पढ़ाऊंगा.

panna diamond farmer
एक दिन में मिले 7 हीरे, करोड़ों में कीमत

एक दिन में मिले 7 हीरे

ये तो डायमंड डे बन गया, एक दिन में 7 हीरे मिले

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि 13.54 कैरेट का हीरा अच्छी क्वालिटी का है. जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. उथली हीरा खदानों की मिट्टी मिली ग्रेवल से हीरे निकाल ले जाते हैं. यहां एक बड़ा हीरा सहित छह अन्य छोटे छोटे हीरे भी मिले हैं. छह हीरे चार अन्य मजदूरों को मिले हैं. हीरों की कीमत लाखों रुपए है. जिनमें 13.54 कैरेट, 6 कैरेट, 4 कैरेट, 43 सेंट, 37 सेंट, 74 सेंट जैसी प्रमुख हीरे हैं. जिनकी कीमत करीब एक करोड़ हो सकती है. (panna diamond day )इनकी वास्तविक कीमत नीलामी के समय ही पता चल पाएगी.

पन्ना। मध्य प्रदेश के एक मजदूर की किस्मत एक झटके में बदल गई. पन्ना की खान में उसे 60 लाख का हीरा मिला है. कृष्णा कल्याणपुर पटी की एक उथली हीरा खदान में 13.54 कैरेट का बड़ा हीरा मिला. हीरा मिलने से मजदूर मुलायम की खुशी का ठिकाना नहीं है. (panna farmer found 13 carats diamond) इसके साथ ही छह और हीरे भी मिले हैं. ये दिन पन्ना के लिए डायमंड डे साबित हुआ है.

panna diamond farmer
एक झटके में लखपति बना मुलायम, 60 लाख का हीरा मिला

एक झटके में लखपति बना मजदूर, 60 लाख का हीरा मिला

पन्ना की धरती हमेशा खूबसूरत हीरे उगलती है. पूरी दुनिया में खूबसूरत और सर्वोत्तम क्वालिटी के जेम हीरे यहां मिलते हैं. यह हीरा जब किसी गरीब को मिलता है तो सुर्खियों बन जाती है. ऐसे ही पन्ना में हुआ, जब आदिवासी किसान मजदूर मुलायम सिंह ने (panna farmer diamond 60 lakhs)अपने छह साथियों के साथ खदान लगाई. किस्मत ने जोर मारा और उसे 13 कैरेट का हीरा मिला.

किसान मुलायम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, 60 लाख का हीरा मिला

बच्चों को पढ़ाऊंगा, खेती बढ़ाऊंगा

हीरा मिलने के बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है. मजदूर ने कहा कि हीरा बेचने से जो पैसा मिलेगा उससे बच्चो को पढ़ाऊंगा.

panna diamond farmer
एक दिन में मिले 7 हीरे, करोड़ों में कीमत

एक दिन में मिले 7 हीरे

ये तो डायमंड डे बन गया, एक दिन में 7 हीरे मिले

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि 13.54 कैरेट का हीरा अच्छी क्वालिटी का है. जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. उथली हीरा खदानों की मिट्टी मिली ग्रेवल से हीरे निकाल ले जाते हैं. यहां एक बड़ा हीरा सहित छह अन्य छोटे छोटे हीरे भी मिले हैं. छह हीरे चार अन्य मजदूरों को मिले हैं. हीरों की कीमत लाखों रुपए है. जिनमें 13.54 कैरेट, 6 कैरेट, 4 कैरेट, 43 सेंट, 37 सेंट, 74 सेंट जैसी प्रमुख हीरे हैं. जिनकी कीमत करीब एक करोड़ हो सकती है. (panna diamond day )इनकी वास्तविक कीमत नीलामी के समय ही पता चल पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.