ETV Bharat / state

Panna Diamond News, पन्ना में मजदूर को रोड पर मिला चमकीला कंकड, चेकिंग में निकला हीरा, कीमत सुन सबके उड़े होश - Panna Diamond mines

पन्ना में एक मजदूर को कीमती हीरा राह चलते मिला है, जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है. मजदूर ने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. हीरे की वजन 2 कैरेट 83 सेंट बताई जा रही है. हीरे की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है. panna diamond news, Panna Labour Found Diamond, how many laborers became millionaire in mp panna, Panna Diamond mines

Panna Labour Diamond Found
पन्ना मजदूर को मिला हीरा
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 5:40 PM IST

पन्ना। ये शहर हीरों की धरती के नाम से प्रसिद्ध है, यहां की धरा कब किसकी किस्मत चमका दे किसी को पता नहीं रहता. ऐसा ही एक मामला पन्ना में फिर एक बार देखने को मिला. यहां पल्लेदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले एक गरीब मजदूर को माता के मंदिर से लौटते समय जमीन पर चमचमाता हीरा पड़ा मिला है. (Panna Labour Diamond Found) मजदूर को पहले लगा कि ये कोई सामान्य पत्थर है जो जमीन पर पड़ा है. बाद में उसने हीरा कार्यालय में चेक कराने की सोची और जब पता चला कि यह तो जेम्स क्वालिटी का हीरा है तो खुशी से फूला नहीं समाया. यह मजदूर रातो रात लखपति बन गया. इसकी कीमत हम आपको बताएंगे मगर पहले जानिए इस शख्स की पूरी कहानी. (panna diamond news) (how many laborers became millionaire in mp panna)

पन्ना मजदूर को मिला हीरा

मजदूर की चमकी किस्मत: शहर के वार्ड क्रमांक 17 मोहल्ला रानीगंज में रहने वाले नंदी लाल रजक पिता गेंदा रजक उम्र 42 वर्ष को हीरा मिला है. ये बल्देव चौक स्थित शहर की एक पुरानी बड़ी हरगोविंद किराना की दुकान में पल्लेदारी का काम करता है. घर लौटते समय तलैया के पास जमीन पर चमचमाते हुए कंकड पर उसकी अचानक नजर पड़ गई. पहले तो वह उस हीरे को कांच का टुकड़ा समझ कर अपने घर ले आया और घर में रखकर अपने ससुराल चला गया. जब वह वहां से वापस घर लौटा तो आसपास के लोगों को उसने वह हीरा दिखाया, जिसके बाद पता चला कि यह एक जेम्स क्वालिटी का हीरा है. (Panna Labour Found Diamond) (Panna Diamond mines)

पन्ना में एक झटके में बदली मजदूर की किस्मत, 60 लाख का हीरा मिला

हीरे की कीमत 5 लाख रुपए: इसके बाद उसने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कराने का सोचा. अपने ही पड़ोसी के साथ वह बाल किशोर सिंगरौल के साथ कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में पहुंचा और उसका वजन और जांच करवाने के बाद उसने इसे जमा कर दिया. कार्यालय के द्वारा गरीब मजदूर को रसीद दी गई है, उसके मुताबिक उसका वजन 2 कैरेट 83 सेंट बताया गया है. हीरे की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है. मजदूर नंदी लाल रजक का कहना है कि उस पर माता रानी की कृपा हुई है, उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं जो मजदूरी का काम करते हैं. अब वह हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से अपना घर बनवाएंगे और बच्चों को रोजगार के लिए व्यवसाय करवाएगा. (5 lakh Diamond Panna Poor Found)

Panna Labour Diamond Found
पन्ना मजदूर को मिला हीरा

पहले भी कई लोग अचानक बने हैं लाखों के आसामी: इससे पहले भी पन्ना में कई लोगों को राह चलते हीरा मिला है. दो माह पहले एक हाउस वाइफ चमेली रानी लखपति बनीं. उन्हे खदान में चमकीला हीरा पड़ा मिला था. इसकी कीमत 10 लाख आंकी गई थी. महिला बिना कुछ किए ही लखपती बनी. कुआं के रहने वाले प्रताप यादव भी ऐसे ही लखपति बने. इन्हे जो हीरा मिला उसका वेट 11.88 कैरेट था और कीमत 30 लाख से ज्यादा. इससे पहले इसी साल फरवरी में पन्ना के किशोरगंज मुहल्ले के कारोबारी सुशील शुक्ला को 26.11 कैरेट का हीरा मिला था. इस हीरे की बाजार में अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए आंकी गई. (Panna Labour Found Diamond) (panna diamond news)

पन्ना। ये शहर हीरों की धरती के नाम से प्रसिद्ध है, यहां की धरा कब किसकी किस्मत चमका दे किसी को पता नहीं रहता. ऐसा ही एक मामला पन्ना में फिर एक बार देखने को मिला. यहां पल्लेदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले एक गरीब मजदूर को माता के मंदिर से लौटते समय जमीन पर चमचमाता हीरा पड़ा मिला है. (Panna Labour Diamond Found) मजदूर को पहले लगा कि ये कोई सामान्य पत्थर है जो जमीन पर पड़ा है. बाद में उसने हीरा कार्यालय में चेक कराने की सोची और जब पता चला कि यह तो जेम्स क्वालिटी का हीरा है तो खुशी से फूला नहीं समाया. यह मजदूर रातो रात लखपति बन गया. इसकी कीमत हम आपको बताएंगे मगर पहले जानिए इस शख्स की पूरी कहानी. (panna diamond news) (how many laborers became millionaire in mp panna)

पन्ना मजदूर को मिला हीरा

मजदूर की चमकी किस्मत: शहर के वार्ड क्रमांक 17 मोहल्ला रानीगंज में रहने वाले नंदी लाल रजक पिता गेंदा रजक उम्र 42 वर्ष को हीरा मिला है. ये बल्देव चौक स्थित शहर की एक पुरानी बड़ी हरगोविंद किराना की दुकान में पल्लेदारी का काम करता है. घर लौटते समय तलैया के पास जमीन पर चमचमाते हुए कंकड पर उसकी अचानक नजर पड़ गई. पहले तो वह उस हीरे को कांच का टुकड़ा समझ कर अपने घर ले आया और घर में रखकर अपने ससुराल चला गया. जब वह वहां से वापस घर लौटा तो आसपास के लोगों को उसने वह हीरा दिखाया, जिसके बाद पता चला कि यह एक जेम्स क्वालिटी का हीरा है. (Panna Labour Found Diamond) (Panna Diamond mines)

पन्ना में एक झटके में बदली मजदूर की किस्मत, 60 लाख का हीरा मिला

हीरे की कीमत 5 लाख रुपए: इसके बाद उसने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कराने का सोचा. अपने ही पड़ोसी के साथ वह बाल किशोर सिंगरौल के साथ कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में पहुंचा और उसका वजन और जांच करवाने के बाद उसने इसे जमा कर दिया. कार्यालय के द्वारा गरीब मजदूर को रसीद दी गई है, उसके मुताबिक उसका वजन 2 कैरेट 83 सेंट बताया गया है. हीरे की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है. मजदूर नंदी लाल रजक का कहना है कि उस पर माता रानी की कृपा हुई है, उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं जो मजदूरी का काम करते हैं. अब वह हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से अपना घर बनवाएंगे और बच्चों को रोजगार के लिए व्यवसाय करवाएगा. (5 lakh Diamond Panna Poor Found)

Panna Labour Diamond Found
पन्ना मजदूर को मिला हीरा

पहले भी कई लोग अचानक बने हैं लाखों के आसामी: इससे पहले भी पन्ना में कई लोगों को राह चलते हीरा मिला है. दो माह पहले एक हाउस वाइफ चमेली रानी लखपति बनीं. उन्हे खदान में चमकीला हीरा पड़ा मिला था. इसकी कीमत 10 लाख आंकी गई थी. महिला बिना कुछ किए ही लखपती बनी. कुआं के रहने वाले प्रताप यादव भी ऐसे ही लखपति बने. इन्हे जो हीरा मिला उसका वेट 11.88 कैरेट था और कीमत 30 लाख से ज्यादा. इससे पहले इसी साल फरवरी में पन्ना के किशोरगंज मुहल्ले के कारोबारी सुशील शुक्ला को 26.11 कैरेट का हीरा मिला था. इस हीरे की बाजार में अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए आंकी गई. (Panna Labour Found Diamond) (panna diamond news)

Last Updated : Aug 20, 2022, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.