पन्ना। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से जिले के कोरोना राहत शिविरों का सघन दौरा किया. उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्र रेपुरा, शाहनगर और पवई स्थित कोरोना राहत शिविरों में पहुंचकर एहतियात के तौर पर रखे गए लोगों का हाल जाना और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
इस मौके पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रवासी लोगों को एहतियातन करीब 10 दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. जिले में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव केश नहीं पाया गया है, लेकिन आगे भी न हो इसके लिए प्रयास तेज किए गए हैं और कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. इसी क्रम में आज से आगामी 15 तारीख तक किराना दुकानों को अल्टरनेट क्रम में खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके साथ ही एहतियातन तौर पर गुनोर में कुछ नए संदिग्ध लोगों के कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं. हालांकि, इसके पहले कराए गए सभी पांचों टेस्ट निगेटिव आये थे. कलेक्टर ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराये जाने के निर्देश भी दिए हैं.