पन्ना। आमतौर पर लोग पुलिस थाना जाने से डरते हैं, लेकिन पन्ना का बृजपुर थाना अपने आप में एक मिसाल है, जहां थाना परिसर में ही विद्या का दान दिया जा रहा है. थाना में न सिर्फ विद्यालय है बल्कि छात्रों के लिए एक लाइब्रेरी भी है. जिसमें आने वाले बच्चे और नवयुवक अपना भविष्य संवार रहे हैं. जिसमें उनका सहयोग करते हैं यहां के थाना प्रभारी बखत सिंह. समाज के लिए अनूठी मिसाल पेश कर रहे थाना प्रभारी अपनी क्लासेस में उन नौजवानों और बच्चों को विद्यादान देते हैं जो आर्थिक तंगी की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते.
थाने में बच्चों का भविष्य संवार रहे थाना प्रभारी
पन्ना का बृजपुर थाना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर है. यह थाना अपने आप में अनूठा है, क्योंकि इस थाने में एक विद्यालय कैंपस भी मौजूद है. जिसमें कक्षा 4 से लेकर यूपीएससी तक के छात्र अपना भविष्य संवार रहे हैं. यहां थाना प्रभारी बखत सिंह रोजाना गरीब और होनहार बच्चों को निशुल्क में शिक्षा देते हैं. यहां पढ़ने आने वाले में कई बच्चे बहुत गरीब हैं और उनके पास किताबें खरीदने तक के लिए पैसे नहीं है. ऐसे में इन बच्चों के हुनर को यहां के थाना प्रभारी ने परखा और इनको निशुल्क किताबों के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करा रहे हैं. ऐसे ही कई छात्रों से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो छात्रों ने बताया कि उनमें से कोई आर्मी में जाना चाहता है, तो कोई कलेक्टर बनना चाहता है. यहां पढ़ने आने वाली बच्चियां भी किसी से कम नहीं हैं वे पढ़-लिखकर यूपीएससी के माध्यम से पुलिस अधिकारी बनना चाहती हैं.
MP School Re-opening: 1 फरवरी से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, बोर्ड एग्जाम की आगे बढ़ेगी तारीख
शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की भी है व्यवस्था
थाना परिसर में ही बच्चों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है. ऐसे में पढ़ने वाले छात्र फ्री वक्त में लाइब्रेरी में अध्ययन करते हैं. इस लाइब्रेरी में नशा मुक्ति से लेकर रामचरितमानस और जनरल नॉलेज सहित तमाम साहित्यकारों की किताबें रखी गई हैं. इस कैंपस में पढ़ने के साथ-साथ बच्चों के खेलने के लिए भी व्यवस्था की गई है. क्रिकेट से लेकर वॉलीबॉल तक का मैदान बनाया गया है, और तो और इस कैंपस में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते हुए कैंपस में ही सब्जी सहित अन्य फलदार वृक्ष और फूलों की अलग-अलग किस्मों को उगाया जा रहा है.
थाने में सिस्टम से होते है सभी काम
थाने की कमान संभालने वाले और बच्चों को नया स्वर्णिम भविष्य तैयार कराने वाले थाना प्रभारी से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो उन्होनें बताया कि वास्तव में यह बच्चे अपने आप में होनहार है. हर बच्चे के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी है, हम इन बच्चों को निचली कक्षाओं से लेकर यूपीएससी तक की तैयारी कराते हैं. हमें ऐसा करने में बहुत अच्छा लगता है. थाना प्रभारी की इस शुरुआत से छात्रों के परिजन भी बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि अब थाने में वह माहौल नहीं है जो पहले था, अब थाना एक विद्यालय बन गया है और देश के लिए भविष्य तैयार कर रहा है.थाना प्रभारी का एक ही सपना है कि बच्चे आगे पढ़कर अपने परिवार सहित पन्ना जिले का नाम रोशन करें.