पन्ना। जिले के पवई थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में बीते तीन माह पहले हुए जानलेवा हमले को लेकर ओबीसी संगठन ने आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए एसडीओपी कार्यालय पहुंचे, जहां एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने और मामले में अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
इस पूरे मामले में पवई एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव का कहना है कि उक्त मामले में दो आरोपियों को 307 के मामले में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना में घायल युवक की मौत हो जाने के बाद उक्त लोगों पर हत्या के मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजनों को न्याय मिलेगा और परिवार के लोगों को भी पवई पुलिस सुरक्षा प्रदान कर रही है.